शोभिता धुलिपाला ने शेयर की नई देवरानी संग फैमिली फोटो, जानें नागार्जुन की छोटी बहू के बारे में सब कुछ

अखिल अक्किनेनी पारंपरिक समारोह में जैनब रावजी के साथ विवाह बंधन में बंधे, जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने इंस्टाग्राम  पर शेयर की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
who is zainab akkineni : कौन हैं अखिल अक्किनेनी की वाइफ जैनब
नई दिल्ली:

दक्षिण भारतीय एक्टर अखिल अक्किनेनी ने शुक्रवार को जैनब रावजी के साथ हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में अपने करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में पारंपरिक रीति-रिवाज से विवाह किया. शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं, जिसमें अखिल के माता-पिता नागार्जुन और अमला अक्किनेनी भी नवविवाहित जोड़े को उनके नए सफर के लिए आशीर्वाद देते हुए नजर आए. उनके साथ अखिल के भाई-भाभी - नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला भी मौजूद थे. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अन्य बड़े नाम जैसे चिरंजीवी, राम चरण और प्रशांत नील भी इस खुशी के मौके पर मौजूद थे. 

इसी बीच एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने भी इंस्टाग्राम पर नई देवरानी जैनब संग एक फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें नए जोड़े जैनब और अखिल के अलावा सुपरस्टार नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला पोज देती हुई नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस शोभिता ने लिखा, परिवार में आपका स्वागत है प्रिय Z. नवविवाहित जोड़े को बधाई. इस फोटो को देख फैंस बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि अखिल और जैनब ने पिछले साल नवंबर में सगाई की घोषणा की थी. सगाई की घोषणा के बाद, इस जोड़े को अपनी उम्र के बड़े अंतर और अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमि के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जैनब 39 साल की हैं, जबकि अखिल सिर्फ 30 साल के हैं.

पेशे से कलाकार जैनब उद्योगपति जुल्फी रावजी की बेटी हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो अखिल और जैनब सगाई से पहले करीब दो साल तक रिलेशनशिप में थे. हालांकि, इन दोनों ने इस खबर को सार्वजनिक नहीं किया था. सगाई के बाद यह सूचना आधिकारिक तौर पर दी गई.

अखिल अगली बार मुरली किशोर अब्बुरू की बहुप्रतीक्षित ड्रामा, 'लेनिन' में नजर आएंगे. उनकी अगली फिल्म में श्री लीला के साथ जोड़ी बनाई गई है. ग्रामीण रायलसीमा की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म को अन्नपूर्णा स्टूडियो द्वारा सिथारा एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनाया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने Bengaluru को दी नई Metro Line की सौगात, तीन Vande Bharat ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी