साउथ का ये सुपरस्टार तोड़ेगा विराट-अनुष्का से लेकर दीपिका-रणवीर का रिकॉर्ड, 8 घंटे तक चलेंगी शादी की रस्में

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala wedding: शोभिता और नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को सगाई की थी. अब उनके प्री-वेडिंग फंक्शन स्टार्ट हो चुके हैं. कुछ ही दिनों में ये कपल अपनी पूरी जिंदगी साथ निभाने की कस्में करने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विराट-अनुष्का से लेकर दीपिका-रणवीर की शादी का रिकॉर्ड तोड़ेगा ये सुपरस्टार
नई दिल्ली:

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala wedding) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. ये कपल 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. शोभिता (Sobhita Dhulipala) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस कपल ने सगाई से पहले तक अपने रिश्ते को प्राइवेट ही रखा था. सगाई के बाद ही इस कपल ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. शोभिता और नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को सगाई की थी. अब उनके प्री-वेडिंग फंक्शन स्टार्ट हो चुके हैं. कुछ ही दिनों में ये कपल अपनी पूरी जिंदगी साथ निभाने की कस्में करने वाला है. शोभिता और नागा चैतन्य की शादी पूरे रीति-रिवाज से होने वाली है.

8 घंटे कर चलेंगी रस्में

रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी प्रॉपर कल्चर से होने वाली है.  शादी तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार होगी जिसे पूरा होने में आठ घंटे लगेंगे. अपने ट्रेडिशन्स को रिस्पेक्ट देने के लिए ये कपल सभी परंपराओं के साथ शादी करेगा. जिसे पूरा होने में 8 या उससे ज्यादा घंटे का समय लगेगा.

ऐसा होगा शोभिता का आउटफिट

रिपोर्ट्स के मुताबिक शोभिता ने अपनी शादी का आउटफिट डिसाइड कर लिया है. वो कांजीवरम साड़ी पहनने वाली हैं जिस पर असली सोने का काम होगा. वहीं नागा चैतन्य भी सेम कलर के आउटफिट पहनेंगे. ये कपल शादी में ट्विनिंग करने वाला है. जब से शोभिता के आउटफिट की जानकारी बाहर आई है तब से हर कोई शोभिता को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेताब है. 

Advertisement

शोभिता और नागा चैतन्य हाल ही में साथ में स्पॉट हुए थे. इस कपल ने पैपराजी के लिए पोज भी किया था. इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. शोभिता और नागा की सगाई बहुत ही सिंपल तरीके से घर पर ही हुई थी. जिसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके अनाउंसमेंट कर दी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sukhbir Badal Attacked: Golden Temple के दरवाजे सुखबीर बादल को छू कर निकली मौत | Khabron Ki Khabar