शोएब इब्राहिम को हुई बेटे रुहान की चिंता, बताया अपनी रिपोर्ट देख दीपिका कक्कड़ हो गई थीं इमोशनल, बोले- हमें अभी तक नहीं पता...

एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में बताया था कि उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ को लिवर ट्यूमर हुआ है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि बेटे रुहान के लिए उन्हें चिंता हो रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दीपिका कक्कड़ को अपनी हेल्थ के बीच बेटे रुहान की हुई चिंता
नई दिल्ली:

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ पॉपुलर कपल्स में से एक हैं, जिनकी मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई और दोनों को प्यार हुआ. वहीं कपल ने शादी करने का फैसला लिया. दीपिका भले ही टीवी की दुनिया से दूर हैं लेकिन यूट्यूब व्लॉग के जरिए अपना अपडेट शेयर करती रहती हैं. इसी बीच शोएब इब्राहिम ने दीपिका की हेल्थ से जुड़ा अपडेट शेयर किया कि उन्हें टेनिस बॉल जितना बड़ा लिवर में ट्यूमर है. इसे लेकर उन्होंने चिंता जताई और उनके जल्द ठीक होने की दुआ फैंस से करने को कहा. लेकिन इस दौरान एक्टर ने डेढ साल के बेटे रुहान के लिए भी चिंता जाहिर की. 

शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर दीपिका कक्कड़ की हेल्थ अपडेट दी और बताया कि बेटा रुहान, जो अगले महीने दो साल का होने वाला है. वह कभी अपनी मां दीपिका से इतना दूर नहीं. रहा लेकिन उनके ट्रीटमेंट के दौरान उसे ज्यादा घंटों तक दूर रहना पड़ेगा. एक्टर ने कहा, "इस समय हम सभी के सामने सबसे बड़ा खतरा यह है कि हम रुहान को कैसे संभालेंगे. जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते हैं, जब से वह हमारी लाइफ में आया है, वह कभी भी दीपिका से लंबे समय तक दूर नहीं रहा है." 

आगे उन्होंने कहा, "रूहान सिर्फ ब्रेस्टफीडिंग पर है और उसने कभी किसी दूसरे तरह का दूध नहीं पिया है. दूध छुड़ाने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है, जिससे यह प्रक्रिया नाजुक हो जाती है. हम उसे चाहे जितना भी अन्य चीजें खिलाएं, उसे कम से कम कुछ समय के लिए ब्रेस्ट फीड की जरुरत होती है. दीपिका कई बार आधी रात को उठकर दूध पिलाती है और रूहान भी इसके लिए कहता है. हम इस बात को लेकर तनाव में हैं कि हम इसे कैसे मैनेज करेंगे. खास तौर पर सर्जरी के समय, क्योंकि हमें अभी तक नहीं पता कि दीपिका और उसे कितने दिनों तक अलग रहना होगा."

Advertisement

शोएब ने बताया कि दीपिका रुहान के लिए चिंता कर रही हैं. उन्होंने कहा, "हमें अभी तक स्थिति का पता नहीं है, लेकिन दीपिका बहुत चिंतित हैं. जैसे ही दीपिका ने रिपोर्ट देखी, पहली बात जो उनके दिमाग में आई वह यह थी कि रुहान उनके बिना कैसे रहेगा, और वह भावुक हो गईं."

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Indian Army और Assam Police ने 'Ghost Sim' Racket का किया भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार