हाल ही में भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. लता मंगेशकर के जाने से लोग आज भी दुखी हैं. इसके साथ ही सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के साथ अपनी बातचीत का किस्सा भी शेयर कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने लता जी से अपनी बातचीत का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. शोएब अख्तर ने बताया कि उन्होंने मुंबई में अपने प्रवास के दौरान सुर साम्राग्री लता मंगेशकर से टेलीफोन पर बात की थी. शोएब ने उस वाकये को याद किया जब लता ताई ने उनसे कहा था, "बेटा, मुझे मां कहकर बुलाओ".
जी हां, Shoaib Akhtar ने बताया, "जब मैंने उन्हें 'लता जी' कहकर संबोधित किया, तो उन्होंने मुझे 'मां' कहने के लिए कहा. मैंने उनके स्वास्थ्य, उनके ठिकाने और बीच में सभी चीजों के बारे में पूछा. जिसके बाद उन्होंने मुझसे कहा- 'बेटा, मैं वास्तव में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं. मैंने आपके और सचिन के बीच कई मैच देखे हैं. मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है. आप बहुत आक्रामक खिलाड़ी हैं और अपने गुस्से के लिए भी मशहूर हैं, लेकिन इसके साथ ही आप साफ दिल के लगते हैं. कभी मत बदलो, हमेशा ऐसे ही रहो".
बता दें, लता मंगेशकर का रविवार शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान विभिन्न क्षेत्र के कई दिग्गज उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे. वहीं बात करें Shoaib Akhtar की तो उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से साल 2011 में ही संन्यास ले लिया था.
ये भी देखें: मलाइका अरोड़ा और डीन पांडे का योगा टाइम, कैजुअल आउटफिट में आईं नजर