बेटी के लिए पति और बच्चों को छोड़ कर मुंबई आ गई थीं शिवांगी की मां, कहा- मेरी मां का त्याग मुझे ताकत देता है

शिवांगी जोशी फिलहाल खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आ रही हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में नजर आ चुकी एक्ट्रेस का मानना है कि रियलिटी शो उनके लिए "अलग-अलग चीजों का अनुभव" करने का मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बेटी के लिए पति और बच्चों को छोड़ कर मुंबई आ गई थीं शिवांगी की मां
नई दिल्ली:

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) फिलहाल खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आ रही हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में नजर आ चुकी एक्ट्रेस का मानना है कि रियलिटी शो उनके लिए "अलग-अलग चीजों का अनुभव" करने का मौका है. खतरों के खिलाड़ी 12 को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं और शिवांगी कहती हैं कि अब तक का अनुभव शो में बहुत अच्छा रहा. जैसा कि पिछले एपिसोड में देखा गया था कि एक स्टंट के दौरान जोशी को झटके से गुजरना पड़ा था.

इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि इतना जोरदार झटके की उम्मीद उन्होंने नहीं की थी. "जब हम टीवी पर शो देखते हैं, तो हमें तीव्रता का एहसास नहीं होता है. यह असहनीय और अविश्वसनीय था. अब मुझे पता चला कि कंटेस्टेंट इतना चिल्लाते क्यों हैं. मैं उस दर्द का वर्णन नहीं कर सकती जो मुझे स्टंट के दौरान करना पड़ा था.”

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने शो में पानी के अपने डर पर काबू पाया. पहले स्टंट को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कि पानी के भीतर उन्हें तैरना था. “मुझे याद है कि जब रोहित सर ने कहा था तो मैं हैरान रह गई थी. मैंने घबराकर अपनी मां को फोन किया और कहा कि मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी. हालांकि, मैंने न सिर्फ स्टंट खत्म किया बल्कि उसे जीत भी लिया. तब मुझे सचमुच खुद पर गर्व हुआ था. "

सीज़न के बारे में आगे बात करते हुए, शिवांगी जोशी ने कहा कि वह 'मजबूत दावेदारों' के बीच खुश हैं. उन्होंने कहा, 'इस बार कोई भी हार नहीं मानना ​​चाहता. प्रतिस्पर्धा से ज्यादा, मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे का समर्थन करने के लिए हैं. हर कोई इस साल अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है.”

शिवांगी जोशी कहती है कि आज जो कुछ हैं, अपनी  मां की वजह से. उनकी मां अपने पति और दो छोटे बच्चों को छोड़कर उनके साथ मुंबई आई थीं. उन्होंने कहा कि उनकी मां के बलिदान ने उन्हें और मजबूत बनाया है. "हमारे लिए अपने परिवार को छोड़ कर आना बेहद मुश्किल था. शुक्र है कि मेरे पास मेरी मां थी. लेकिन मैं सिर्फ अंदाजा ही लगा सकता हूं कि उनके लिए उनसे दूर रहना कितना मुश्किल रहा होगा. उन्होंने मेरे लिए जो बलिदान दिया, उसे मैं कभी नहीं भूल सकती. यह मुझे आगे बढ़ने की ताकत देता है.

Advertisement

ये भी देखें :

VIDEO:  "मैं नहीं जानती थी मिताली राज भरतनाट्यम डांसर थीं": तापसी पन्नू

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!