अब्दू रोजिक की शादी को मजाक समझ रहे थे शिव ठाकरे, बोले- उसने मुझे फोन किया और...

बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक की शादी को उनके दोस्त शिव ठाकरे ने मजाक समझ लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिव ठाकरे ने की अब्दू रोजिक की शादी पर बात
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक ने हाल ही में सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस ही नहीं सेलेब्स को भी चौंका दिया था. वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वह जुलाई में शादी करने वाले हैं. इसी बीच उनके दोस्त और एक्टर शिव ठाकरे ने रिएक्शन दिया कि उन्होंने शुरूआत में अब्दू की शादी की खबर को एक मजाक समझा था. वहीं उनके शादी में शामिल होने पर भी अपने प्लान्स शेयर किए. 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शिव ने कहा, मैंने शुरु में सोचा था यह मजाक है और मीडिया पब्लिकेशन को भी यही कहा था. लेकिन जब मैने हर तरफ खबरें सुनी और तब अब्दू ने मुझे कॉल करके बताया कि खबरें सच हैं और वह शादी कर रहा है. वह मेरा छोटा भाई है और मैं उसकी शादी के बारे में सुनकर सातवें आसमान पर हूं. मैं उसकी शादी में जाऊंगा और डांस करुंगा. मैने सगाई के बारे में भी बात की और मैं उसके लिए खुश हूं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कुछ दिनों पहले अब्दू रोजिक ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करते हुए शादी की खबर दी, जिसने सभी को चौंका दिया. वहीं इसके बाद सिंगर ने सगाई की तस्वीरें भी शेयर कीं, जो कि 24 अप्रैल को हुई थी. गौरतलब है कि 20 साल के अब्दू रोजिक की होने वाली दुल्हनिया 19 साल की हैं और इस साल 7 जुलाई को यूएई में दोनों शादी करेंगे, जिसमें बिग बॉस 16 के सदस्यों के अलावा होस्ट सलमान खान के भी शामिल होने की संभावना है.   

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: पाटियाला कोर्ट से NIA ने तहव्वुर राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी