बाइक पर सुपर राइड का मजा लेते दिखे अनुपम खेर और नीना गुप्ता, शिव शास्त्री बल्बोआ के पोस्टर में दिखा एक्टर्स का बिंदास अंदाज

नीना गुप्ता और अनुपम खेर की दोस्ती शिव शास्त्री बलबोआ के घोषणा के बाद से काफी चर्चा में है. फिल्म अपने लीक से हटकर साहसिक अनुभव के लिए सुर्खियां बटोर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुपर राइड का मजा लेते दिखे अनुपम खेर और नीना गुप्ता
नई दिल्ली:

नीना गुप्ता और अनुपम खेर की दोस्ती शिव शास्त्री बलबोआ के घोषणा के बाद से काफी चर्चा में है. फिल्म अपने लीक से हटकर साहसिक अनुभव के लिए सुर्खियां बटोर रही है. अब सुपरबाइक का पोस्टर काफी रोमांचक दिख रहा है. जहां पर दोनों के बीच की बॉन्डिंग कमाल की लग रही हैं. बॉक्सिंग के लिए अनुपम खेर का जुनून तो पहले के पोस्टर्स में हम देख चुके हैं और अब नीना गुप्ता साथ उनकी बाइकिंग राइड का रोमांच बस देखते बन रहा हैं. 

ऐसा लग रहा हैं कि उम्र के इस पड़ाव में भी ये दोनों कितने बेखौफ और बिंदास हैं. हाल ही में फ़िल्म का ये पोस्टर रिलीज किया गया. ये पहला मोशन पोस्टर हैं, जहां नीना गुप्ता और अनुपम खेर एक साथ नजर आ रहे हैं. अनुपम खेर, नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी, शारिब हाशमी अभिनीत, 'शिव शास्त्री बल्बोआ', असामान्य रोमांच के साथ एक आम आदमी के जीवन की ये मसाला फिल्म है. 

UFI मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत किशोर वरिथ, अनुपम खेर स्टूडियो और तरुण राठी, निर्माता: किशोर वरिथ, कार्यकारी निर्माता: आशुतोष बाजपेयी, फिल्म अजयन वेणुगोपालन द्वारा लिखित और निर्देशित है. शिव शास्त्री बल्बोआ 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
 

Featured Video Of The Day
Trump Warns Iran: ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करेगा अमेरिका? | Trump Greenland Latest News | Iran News