कोई आकर मदद करो... एक्टर का परिवार समेत हुआ भयानक एक्सीडेंट, पिता की मौत का बयां किया दर्द, सड़क पर रोते हुए मांगी थी मदद

एक्टर शाइन टॉम चेको का बहुत सीरियस कार एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें उनके पिता की मौत हो गई है. शाइन को भी बहुत ज्यादा चोट लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shine Tom Chacko On father death: शाइन टॉम चाको का हुआ भयानक एक्सीडेंट
नई दिल्ली:

एक्टर शाइन टॉम चाको जून में तमिलनाडु के सलेम के पास धर्मपुरी में एक गंभीर कार एक्सीडेंट हुआ था. इस एक्सीडेंट में उन्होंने अपने पिता सी.पी. चाको को खो दिया. अपने पिता को अंतिम विदाई देते हुए दुखी शाइन की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं. अब, पहली बार, एक्टर ने खतरनाक एक्सीडेंट के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि वह अपने पिता की मौत से कैसे उबर रहे हैं.

कार का हो गया था ऐसा हाल

द क्यू को दिए एक इंटरव्यू में शाइन टॉम चाको ने कहा- मैं पिछली सीट पर लेटा हुआ था. मैं नींद से जागा और डैडी से बिस्किट मांगा. डैडी ने मुझे दो या तीन बार बिस्किट दिया. फिर, जब मैंने अपनी आंखें खोलीं, तो कार पहले ही क्रैश हो चुकी थी. मैं पीछे बैठा था. उसके बाद, डैडी ने हममें से किसी से फिर कभी बात नहीं की. शाइन ने बताया कि एक्सीडेंट इतनी अचानक से हुआ कि उन्हें एहसास ही नहीं हुआ कि वे सड़क पर पड़े हैं. "मम्मी पूछ रही थीं, 'हम इस सड़क पर क्यों पड़े हैं? हम कहां जा रहे हैं?' तब तक, एक्सीडेंट मेरे लिए बस एक सीन था. लेकिन जब आप खुद इससे गुज़रते हैं... मैं सच में टूट गया और सड़क पर खड़े होकर रोने लगा, प्लीज कोई आकर मदद करो, कोई हमें अस्पताल पहुंचा दो.

भाई को नहीं लगी चोट

शिन टॉम चाको ने बताया कि हालांकि उनके भाई - जो जॉन चाको - आगे की सीट पर बैठे थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई. उन्होंने कहा- मेरा भाई, जो आगे की सीट पर बैठा था.  उसे एक खरोंच भी नहीं आई. मैं सोच रहा था, वो इस तरह कैसे चल रहा है, बिना किसी चोट के? क्या वो चलने के बाद गिर जाएगा या कुछ और होगा?' क्योंकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. मैंने डैडी को आवाज़ लगाई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

लगे 30 टांके

Advertisement

शाइन ने यह भी बताया कि एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के बाद उन्हें 30 टांके लगे. उन्होंने कहा- मैंने डॉक्टर से पूछा, 'क्या लगभग 10 टांके लगेंगे? डॉक्टर ने कहा- 10? 10 से 30 टांके हैं.  शाइन ने यह भी बताया कि दुर्घटना के कारण उनकी पीठ में एक छोटी सी दरार आ गई थी. दूसरी ओर, उनके भाई जो को सीट बेल्ट की चोटें लगी थीं. उसी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा -भले ही आप सीट बेल्ट पहनते हों, दुर्घटना के प्रभाव से आपको सीने में दर्द होता है. यह धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India के खिलाफ ISI की खतरनाक साज़िश, वेस्ट एशिया से नेपाल फिर भारत तक नेटवर्क, NDTV के पास दस्तावेज
Topics mentioned in this article