हिंदी बच्चों की कॉमिक लोटपोट' ने अब तक का अपना सबसे रोमांचक सहयोग घोषित किया है. जापान के प्यारे और शरारती राष्ट्रीय प्रतीक शिन-चैन के साथ. 1990 में स्व. योशितो उसुई द्वारा बनाए गए ‘MANGA' के रूप में जन्मा शिन-चैन, जापान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बच्चों का चहेता बन गया है. भारत में, जब से यह शो 2006 में टेलीविजन पर प्रसारित हुआ, तब से यह बच्चों और युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय बना हुआ है. अब, भारत में शिन-चैन की यात्रा के एक महत्वपूर्ण पड़ाव को लेकर कहा, इसका नया थिएट्रिकल फ़िल्म शिन-चान: द स्पाईसी कसुकाबे डांसर्स इन इंडिया (Shin chan: The Spicy Kasukabe Dancers in India), जो भारत की बैकग्राउंड पर आधारित है, 26 सितंबर को पूरे देश में रिलीज़ होने जा रही है.
इस भारत-थीम्ड फिल्म की रिलीज के साथ ही, शिन-चैन पहली बार भारत में आधिकारिक रूप से हिंदी में ‘MANGA' कॉमिक्स के रूप में ‘लोटपोट' मैगज़ीन के पन्नों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुका है. यह इंडो-जापानी सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक ऐतिहासिक क्षण है, जो शिन-चैन को स्क्रीन और पन्नों दोनों के ज़रिए भारतीय परिवारों के और भी करीब लाएगा. पांच दशकों से अधिक समय से, लोटपोट कॉमिक मोटू-पतलू, डॉ. झटका, घसीटाराम, शेख चिल्ली, नटखट नीटू, चेलाराम और मिन्नी जैसे लोकप्रिय किरदारों के माध्यम से भारतीय बच्चों को हास्य, आनंद और नैतिक मूल्यों की सौगात देती आई है. अब शिन-चैन इस रचनात्मक गठजोड़ के ज़रिए लोटपोट यूनिवर्स में शामिल हो रहा है, जिससे पाठकों को देसी हास्य और जापानी शरारतों का रंगीन संगम देखने को मिलेगा.
फिल्म की बात करें तो ‘शिन-चैन: द स्पाईसी कसुकाबे डांसर्स इन इंडिया' शिन-चैन फ्रेंचाइज़ी की नई थिएट्रिकल फिल्म है, जो 26 सितंबर, 2025 को भारत के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण शिन-ई एनिमेशन, टीवी आसाही, एडीके इमोशन्स और फुताबाशा द्वारा किया गया है, और एनीमेशन प्रोडक्शन शिन-एई एनीमेशन ने किया है. मासाकाज़ु हाशिमोटो इस फिल्म के निर्देशक हैं और यह उनकी छठी शिन-चैन फिल्म है.