करियर के पीक पर शादी कर के विदेश बस गई थी 90 की यह स्टार, डिप्रेशन से जूझ रही एक्ट्रेस के लिए पति ने दांव पर ल

जब शिल्पा शिरोडकर अपने मां-बाप को खोने के बाद अंदर से टूट गईं, तो उन्होंने इंडिया लौटने का फैसला किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब शिल्पा टूटी तो पति ने थाम लिया हाथ
नई दिल्ली:

90 के दशक में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में अपनी ज़िंदगी का एक कम चर्चित लेकिन अहम किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि अपने माता-पिता के निधन के बाद वह बुरी तरह डिप्रेशन में चली गई थीं. उसी वक्त उनके पति अपरेश रंजीत ने उनका साथ देने के लिए न्यूजीलैंड की अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी थी.शिल्पा ने 2000 में अपरेश से शादी की थी. वह यूके बेस्ड बैंकर थे. शादी के बाद दोनों न्यूज़ीलैंड में बस गए थे और वहीं अपनी बेटी अनुष्का के साथ एक स्टेबल लाइफ जी रहे थे. लेकिन जब शिल्पा अपने मां-बाप को खोने के बाद अंदर से टूट गईं, तो उन्होंने इंडिया लौटने का फैसला किया. शिल्पा बताती हैं कि वो बस अपनी बहन नम्रता शिरोडकर के करीब रहना चाहती थीं...

बस बहन के पास रहना चाहती थीं

उन्होंने कहा, "मैं ना फिल्मों के पीछे भागी, ना टीवी के लिए कोशिश की. मैंने कोई PR नहीं किया, ना कोई फोटोशूट. मुझे बस इंडिया आना था और अपनी बहन के पास रहना था." शिल्पा ने बताया कि 2010 के आसपास जब उन्होंने इंडिया वापस आने की बात की, तब उनके पति अपरेश का करियर पीक पर था. लेकिन उन्होंने बिना किसी झिझक के अपनी जॉब छोड़ दी और फैमिली के साथ इंडिया शिफ्ट हो गए.

वो कहती हैं- "अगर अपरेश उस वक्त मेरे साथ नहीं होते, तो शायद मैं आज यहां नहीं बैठी होती. उन्होंने सब कुछ छोड़कर कहा कि चलो कुछ नया ट्राय करते हैं". दरअसल, उन्हें खुद नहीं पता चला कि उन्हें डिप्रेशन हो गया है. वो बस हर वक्त रोती रहती थीं, लोगों से बात करना बंद कर दिया था, और किसी काम में मन नहीं लगता था. वो गुस्सा अपने पति पर निकालती थीं, यहां तक कि उन्होंने एक-दो बार अपनी बेटी पर भी हाथ उठा दिया.

Advertisement

फिर भी उनके पति और फैमिली ने उन्हें पूरी तरह सपोर्ट किया. काउंसलर की मदद से और अपने अपनों की मौजूदगी से वो धीरे-धीरे उस मुश्किल दौर से बाहर निकल पाईं. अब सालों बाद उन्होंने उस फेज को याद किया और बताया कि कैसे उनका परिवार उनकी सबसे बड़ी ताकत बना.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Henley passport index में कितने पायदान चढ़ा भारत का पासपोर्ट? | Henley Index 2025