शिल्पा शिरोडकर ने 90 के दशक में "हम", "आंखें" और "पहचान" जैसी हिट फिल्मों से पर्दे पर धूम मचाई, लेकिन 2000 में आई अपनी फिल्म "गजगामिनी" के बाद, वह चुपचाप सुर्खियों से दूर हो गई थी. अब, फिल्म इंडस्ट्री से दूर कई सालों तक जिंदगी बिताने के बाद, शिल्पा ने बताया कि एक्टिंग को छोड़ने के बाद उन्होंने क्या काम शुरू किया था.
गौहर खान के पॉडकास्ट, शिल्पा ने खुलकर बताया कि कैसे उन्होंने बैंकर अप्रेश रंजीत से शादी के बाद सिनेमा को अलविदा कहकर विदेश में एक शांत जीवन की ओर रुख किया. उन्होंने कहा- पहले मैं अपने पति के साथ नीदरलैंड गई थी, फिर न्यूजीलैंड में बस गई.
इसी साथ उन्होंने आगे बताया कि, "खुद को व्यस्त रखने के लिए, मैंने न्यूजीलैंड में हेयरड्रेसिंग का कोर्स किया. यह कोर्स मुझे किसी न किसी तरह एक्टिंग से जुड़ा हुआ लगा, जैसे फिल्मों में जितना जरूरी मेकअप है, उतनी ही जरूरी हेयरड्रेसिंग है.
हीरोइन ने दो महीने तक किया सैलून में काम
शिल्पा शिरोडकर ने दो महीने एक सैलून में भी काम किया, लेकिन काम के बिजी शेड्यूल के चलते उनकी नई-नवेली जिंदगी डिस्टर्ब हो रही थी, जिसके बाद आगे जो हुआ उसे आसानी से किसी फिल्म की स्क्रिप्ट समझा जा सकता था. कॉर्पोरेट क्षेत्र में कोई अनुभव न होने के कारण, शिल्पा ने कुछ अनोखा करने का फैसला किया. उन्होंने अपने पति से अपना रिज्यूमे बनाने को कहा.
जानें- उनके हेयरड्रेसिंग से लेकर कॉर्पोरेट नौकरी तक के सफर के बारे में
शिल्पा शिरोडकर ने इंटरव्यू में बताया कि, "मैंने पति से कहा, 'मेरा रिज्यूमे बनाओ. जिसके बाद उन्होंने पूछा, 'मुझे इसमें क्या लिखना चाहिए?' मैंने कहा, 'झूठ मत लिखना—बस सच लिख दो, SSC फेल भी और मेरा फिल्मी काम भी.'
शिल्पा ने बताया कि रिज्यूमे में सच ही लिखा गया और एक ही दिन में दो नौकरियों के ऑफर मिले. जिसके बाद उन्होंने 'Dun & Bradstreet' में क्रेडिट कंट्रोलर का पद संभाला और एक बिल्कुल नई दुनिया में कदम रखा. इस नौकरी में अनुभव शानदार रहा था. नौकरी के कुछ समय बाद उन्हें पता चला था कि वह प्रेग्नेंट हैं. बता दें, उन्हें आखिरी बार 'बिग बॉस 18' में देखा गया था.