शिल्पा शेट्टी से सीखें कैसे करें दिन की शुरुआत, पहाड़ों के बीच योग करती आईं नजर... देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड की उन एक्ट्रसेस में से हैं जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के साथ- साथ फिटनेस से भी लोगों का दिल जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पहाड़ों के बीच योग करती आईं नजर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड की उन एक्ट्रसेस में से हैं जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के साथ- साथ फिटनेस से भी लोगों का दिल जीता है. जी हां शिल्पा (Shilpa Shetty) हर वक्त फिट एंड ग्लैमरस नजर आती हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद आप उनसे यह टिप्स तो जरूर ले सकते हैं कि आप किस तरह से दिन की शुरुआत कर सकते है., दरअसल इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी पहाड़ों के बीच शांति से बैठकर योग करती नजर आ रही हैं. शिल्पा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है और फैन्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने योग वीडियो शेयर करते हुए कई हेल्थ टिप्स भी फैन्स के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा कुछ समय प्रकृति के साथ जरुर रहे. खुली जगह में सांस ले और पूरे वातावरण को फिल करें. शिल्पा आगे बताते है कि यह वीडियो तब की है जब मैं कुछ समय के लिए मनाली में थी. उस दौरान ही मैंने फैसला किया था कि हर सुबह कुछ वक्त मैं प्रकृति के बीच अकेले बैठूंगी

Advertisement

बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की जल्द ही दो फिल्में आने वाली हैं. शिल्पा शेट्टी की एक फिल्म 'निकम्मा' है और दूसरी फिल्म 'हंगामा 2' है जिसमें वह परेश रावल के साथ काम कर रही हैं. इस तरह शिल्पा शेट्टी लंबे अरसे बाद सिल्वरस्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025