Shilpa Shetty ने कुछ इस अंदाज में किया वर्कआउट, बोलीं- आउटफिट मत देखो, इमोशन को समझो

शिल्पा शेट्टी अपने मंडे मोटिवेशन के साथ वापस आ गई हैं और उन्होंने एक वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर की है. वीडियो में वह सूट सेट पहने नजर आ रही हैं और एक्सरसाइज कर रही हैं. अपने जिम आउटफिट का जिक्र करते हुए, उन्होंने कहा, “ऑउटफिट मत देखो… इमोशन को समझो.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एथनिक सूट पहन कर शिल्पा शेट्टी ने किया वर्कआउट
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी अपने मंडे मोटिवेशन के साथ वापस आ गई हैं और उन्होंने एक वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर की है. वीडियो में वह सूट सेट पहने नजर आ रही हैं और एक्सरसाइज कर रही हैं. अपने जिम आउटफिट का जिक्र करते हुए, उन्होंने कहा, “ऑउटफिट मत देखो… इमोशन को समझो. किसी भी आउटफिट में फिट हो जाएं." शिल्पा शेट्टी ने कहा, "शुरुआत में 'सीटेड चेस्ट प्रेस इक्विपमेंट' का अभ्यास किया, यह खासकर कंधों पर काम करता है और चेस्ट की मांसपेशियों और ट्राइसेप्स को मजबूत और विकसित करता है."

एक्ट्रेस ने एक्सरसाइज के बारे में कहा कि कंधे को मजबूत रखना महत्वपूर्ण है. नी और चेस्ट के साथ जैसा की आप देख सकते हैं. अधिकांश अपने कंधे सिकोड़ लेते हैं, जो कि गलत है. इसे सही तरीके से करें. कोहनियों को हैंडलबार के समानांतर रखें. आप इससे गलत नहीं करेंगे. अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखो और सुस्त मत बनो।"

शिल्पा शेट्टी अपने फिटनेस रूटीन को गंभीरता से लेती हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर इससे रिलेटेड काफी वीडियोज शेयर की हैं. जब फिटनेस की बात आती है, तो वह इसे पूरे दिल से पालन करती हैं. अपने पिछले मंडे मोटिवेशन पोस्ट में वह अपने घायल पैर के साथ जिम में वर्कआउट करती हुई दिखाई दे रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरे पास समय का अच्छा उपयोग है, मेरे पैर को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा. मैंने यह सुनिश्चित किया है कि मैं वो एक्सरसाइजेज करूं जिससे मेरे बॉडी का ऊपरी हिस्सा मजबूत बनें. बता दें कि हाल ही शिल्पा के पैर में चोटें आई थीं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा.
 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें