पति राज कुंद्रा के बाद शिल्पा शेट्टी ने भी मास्क पहनना किया शुरू, लोग बोले- पार्टनर को हर काम में...

राज कुंद्रा के बाद अब शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का मास्क पहने हुए वीडियो सामने आया है, जिस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shilpa Shetty Kundra: शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा की तरह पहना मास्क
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) के पति राज कुंद्रा अक्सर नए नए अजीबोगरीब मास्क पहने हुए नजर आते हैं, जिसके कारण लोग उन्हें मास्क मैन बुलाने लगे हैं. वहीं अब एक्ट्रेस पर भी मास्क का खुमार चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि हाल ही में पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें कपल ऑल ब्लैक लुक में मैचिंग मास्क लगाए हुए एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

voompla के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए वीडियो में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा को कार से निकलते हुए स्पॉट किया गया है. जहां दोनों ऑल ब्लैक लुक में ब्लैक मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट करना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, ये उर्फी है क्या. दूसरे यूजर ने लिखा ये राज का जादू है. तीसरे यूजर ने लिखा, पार्टनर को हर काम में हमेशा साथ होना चाहिए. चौथे यूजर ने लिखा, ये हुआ ना पति का साथ देना. पांचवे यूजर ने लिखा, पावर रेंजर कपल द बेस्ट. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाली हैं, जो कि डायरेक्टर का ओटीटी डेब्यू होगा. इसका नाम इंडियन पुलिस फोर्स है, जिसमें एक्ट्रेस के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबरॉय लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं कहा जा रहा है कि यह दीवाली पर रिलीज हो सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express