अक्सर अपनी खूबसूरती और फिटनेस के चलते सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं. दरअसल इन दिनों भक्ति से सराबोर शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो इंटरनेट की सुर्खियां बटोर रहा है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी अचानक वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन करती हुई नजर आ रही हैं. पूरे भक्ति भाव के साथ बांके बिहारी की आराधना करती हुई शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, आज मेरा सपना पूरा हो गया.
शिल्पा शेट्टी ने किए बांके बिहारी के दर्शन
नवरात्रि हो या फिर गणेशोत्सव, शिल्पा शेट्टी उन एक्ट्रेसेस में से एक है जो पूरे विधि विधान के साथ भक्ति भाव में लीन नजर आती हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शिल्पा पूरे भक्ति भाव के साथ बांके बिहारी के दर्शन करते हुए दिखाई दे रही हैं. दरअसल शिल्पा शेट्टी वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची थीं. तकरीबन 20 मिनट तक मंदिर के अंदर रहकर शिल्पा ने बांके बिहारी की पूजा की और फिर उनके दर्शन किए. अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर खुद शिल्पा शेट्टी ने बांके बिहारी के दर्शन करते हुए का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा सिक्योरिटी के बीच मंदिर के अंदर जाती हुई दिख रही हैं. मंदिर के अंदर जाकर वो पूरे भक्ति भाव से दर्शन करते हुए देखी जा सकती हैं. इसके अलावा शिल्पा राधे राधे के जयकारे भी लगा रही हैं. शिल्पा के पीछे भक्तों का हुजूम भी नजर आ रहा है जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब है. इसके अलावा शिल्पा की एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें उनके पीछे कई सारे लोग नजर आ रहे हैं.
सपना पूरा होने पर हेमा मालिनी को कहा शुक्रिया
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है, हमारी संस्कृति और विरासतें ही हैं जो हमें दुनिया में सबसे अलग बनाती हैं. वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर और प्रेम मंदिर के दर्शन किए. मेरा सपना पूरा हुआ.हेमा मालिनी जी मेरे इस सपने को पूरा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद' इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी ग्रीन कलर की स्टाइलिश साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. बाल बंधे हुए हैं और माथे पर लाल टीका लगा हुआ है जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
VIDEO: मुंबई में रणवीर-दीपिका की रैंप वाक, दोनों कलाकारों का दिखा खास अंदाज