क्रिसमस पर एक ही रंग में रंगीं शिल्पा शेट्टी और उनकी मम्मी, Photo में दिखा मां-बेटी का Cute अंदाज

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने हाल ही में मम्मी के साथ पहली बार फोटोशूट कराया है, जिसकी एक तस्वीर भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने मम्मी के साथ पहली बार कराया फोटोशूट
नई दिल्ली:

क्रिसमस (Christmas) के त्योहार के लिए अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है. ऐसे में लोग क्रिसमस के त्योहार की तैयारियों में लगे हुए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी क्रिसमस के त्योहार के लिए जोरों-शोरों पर तैयारियां करती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी ने क्रिसमस से पहले ही मम्मी के साथ पहली बार फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. खास बात तो यह है कि फोटो में दोनों ही मां बेटी एक ही रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को अब तक करीब 94 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की इस फोटो में दोनों ही मां-बेटी का अंदाज काफी क्यूट और जबरदस्त लग रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "क्रिसमसिंग...ट्विनिंग...ड्रीमिंग और विनिंग. यह फोटो मेरे लिए हमेशा खास रहेगी, क्योंकि यह हमारा साथ में किया गया पहला शूट है. वह इसलिये भी राजी हुईं, क्योंकि उन्हें यह कफ्तान काफी पसंद आया. कहा जा सकता है कि वह फैशन का कितना ध्यान रखती हैं. यह एक तारीफ है." बता दें कि शिल्पा शेट्टी अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. शिल्पा शेट्टी की इस तस्वीर को लेकर फैंस भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 13 सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में दोबारा वापसी करने वाली हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी हुई है, जिसके रैपअप सेलिब्रेशन का वीडियो शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर किया है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म हंगामा 2 में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. शिल्पा शेट्टी एक्टिंग से इतर अपनी फिटनेस के लिए भी खूब जानी जाती हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के Citizenship विवाद पर Allahabad High Court ने सरकार से 24 March तक मांगी रिपोर्ट