शिल्पा शेट्टी ने अपनी 2 साल की बेटी को सिखाया गायत्री मंत्र, समिषा की तोतली आवाज को सुन बिपाशा बसु ने कर दिया ये कमेंट... 

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में आपना और बेटी समिषा का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समिशा पहले तो घायल चिड़िया को देख निराश हो जाती हैं जिसके बाद शिल्पा उन्हें गायत्री मंत्र बोलने को कहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिल्पा शेट्टी ने अपनी 2 साल की बेटी को सिखाया गायत्री मंत्र
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ महीनों से जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. फैंस के साथ सेलेब्स भी उनके सोशल मीडिया पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में शिल्पा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा किस तरह है बेटी समिषा को समझाती हैं. इतना ही नहीं वे उन्हें गायत्री मंत्र का पाठ भी सिखाती हैं. फिलहाल तो समिषा के इस क्यूट वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है.

बेटी को सिखाया गायत्री मंत्र
शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में आपना और बेटी समिषा का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समिषा पहले तो घायल चिड़िया को देख निराश हो जाती हैं जिसके बाद शिल्पा उन्हें गायत्री मंत्र बोलने को कहती हैं. वहीं तोतली आवाज में समिशा मंत्र का जाप करती हैं. नन्ही समिषा का ये क्यूट वीडियो फैंस के दिलों को छू रहा है. बता दें कि इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

बिपाशा ने की तारीफ 
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने हार्ट इमोजी बना कमेंट कर दोनों की तारीफ की है. वहीं सुजैन खान ने भी शिल्पा की तारीफ करी. फैंस भी कमेंट करने से खुद को रोक ना सके. एक यूजर ने कमेंट कर कहा- आप और आपकी परवरिश. वहीं दूसर ने लिखा- आप काम के साथ बच्चों और परिवार पर कितना ध्यान देती हैं.  
 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence पर बड़ा एक्शन | 250 करोड़ की संपत्ति जब्त, 81 Arrest | Breaking News | Top News