Shilpa Shetty पर Farah Khan का आरोप, बोलीं- इसने मेरे पेट पर लात मारी है...देखें Video

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का एक वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan), शिल्पा शेट्टी पर उनसे ऐड छीनने का इल्जाम लगाती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पर फराह खान (Farah Khan) ने लगाया ऐड छीनने का आरोप
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने स्टाइल के लिए खूब जानी जाती हैं. शिल्पा शेट्टी अकसर अपने वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan), शिल्पा शेट्टी पर उनसे ऐड छीनने का इल्जाम लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. फराह खान ने शिल्पा शेट्टी से कहा कि उन्होंने उनके पेट पर लात मारी है. इस वीडियो को शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 16 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

वीडियो में नजर आ रहा है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पिंक साड़ी पहन कर शूटिंग के लिए इंतजार करती हुई दिखाी दे रही हैं. इसी बीच फराह खान (Farah Khan) वहां पर पहुंच जाती हैं और कहती हैं कि यह ऐड पहले मैं करने वाली थी, इसने मेरे पेट पर लात मारी है. फराह खान की इस बात पर शिल्पा शेट्टी कहती हैं, "पापी पेट का सवाल है, वैसे यह ऐड मुझे पेट के वजह से ही मिला है." इस पर फराह खान कहती हैं कि यह ऐड पहले मैं कर रही थीं. तभी शिल्पा शेट्टी ने कहा कि कोई बात नहीं, यह ऐड अब हम दोनों ही करेंगे. 

Advertisement
Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने लिखा, "चुरा के ऐड मेरा... फराह खान (Farah Khan) चली. जब काम मस्ती बन जाता है..." शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. पिंक साड़ी में एक्ट्रेस का लुक भी काफई जबरदस्त लग रहा है. शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' और हंगामा 2 में नजर आने वाली हैं. इन दोनों फिल्मों के जरिए शिल्पा शेट्टी करीब 13 साल बाद बॉलीवुड की दुनिया में दोबारा कदम रखती हुई दिखाई देंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान