शिल्पा शेट्टी के वीडियो व तस्वीरों को उनके फैन्स बेहद पसंद करते हैं. जब भी एक्ट्रेस कोई पोस्ट साझा करती हैं, उसे सोशल मीडिया पर वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगती. इसी क्रम में शिल्पा का एक और वीडियो सामने आया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. इस वीडियो में शिल्पा जिम में हैं और एक्सरसाइज कर रही हैं. तभी उनके पास राज कुंद्रा आते हैं और उन्हें कुछ ऐसा कहते हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस भांगड़ा करते हुए कसरत करने लगती हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा अपना रेगुलर एक्सरसाइज कर रही हैं तभी उनके पास राज कुंद्रा आकर कहते हैं ‘भांगड़ा पावा कमॉन', जिसके बाद शिल्पा भांगड़ा करते हुए कार्डियो एक्सरसाइज करने लगती हैं. शिल्पा शेट्टी का यह लेटेस्ट वीडियो हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर छा गया है, जिस पर उनके फैन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. क्रिकेटर हरभजन सिंह का भी शिल्पा के वीडियो पर कमेंट आया है. वे लिखते हैं, ‘बल्ले बल्ले खीच के शावा शावा'.
वहीं एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘क्या बात है! डांस करते करते वर्क आउट'. वीडियो को कुछ ही देर में 9 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. शिल्पा शेट्टी का हाल ही में एक वीडियो काफी पसंद किया गया था, जिसमें वे ब्यूटी पार्लर में बालों का ट्रीटमेंट लेती हुई दिखी थीं. बात करें एक्ट्रेस के काम की तो इन दिनों वे सोनी चैनल के डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 3' में बतौर जज नजर आ रही हैं.