बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रही हैं. पिछले दिनों ही एक्ट्रेस परिवार के साथ न्यू ईयर सिलेब्रेट करने गोवा पहुंची थीं. एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर मस्ती करते हुए अपने फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है. इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ रोमांटिक अंदाज में पोज देती नजर आ रही है. तस्वीर में दोनों की जोड़ी काफी क्यूट लग रही है. इस तस्वीर में जहां शिल्पा शेट्टी ने डोटिड पिंक आउटफिट पहना हुआ है.
वहीं, राज कुंद्रा (Raj Kundra) ग्रे टी-शर्ट और हाफ पैंट में नजर आ रहे हैं. राज और शिल्पा (Shilpa Shetty) की इस खूबसूरत तस्वीर को फिल्मफेयर के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है. फैन्स को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. शिल्पा और राज की इस रोमांटिक तस्वीर पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Video) के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और सिंगर शर्ले सेतिया मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी एक्टर परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ फिल्म 'हंगामा 2' में भी नजर आने वाली हैं. इन फिल्मों के जरिए एक्ट्रेस 13 साल बाद फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं.