Shilpa Shetty मालदीव में समुद्र किनारे यूं चिल करती आईं नजर, देखें Video

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां इंज्वॉय कर रही हैं. उन्होंने वहीं से एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का पोस्ट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) संग इन दिनों मालदीव में छुट्टियां इंज्वॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें और वीडियो भी फैन्स के बीच लगातार शेयर कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो समुद्र किनारे रेत पर बैठी नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है: "ऐसा लगा जैसे तरंगे उत्पन्न हो रही हैं."  शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो हाथों में रेत लिए बेहतरीना पोज बना रही हैं. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इस दौरान प्रिंटेड बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. शिल्पा शेट्टी की इस पोस्ट पर उनकी बहन शमिता शेट्टी ने रेड हार्ट की इमोजी बनाई है. शिल्पा शेट्टी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लिहाजा उनके पोस्ट तेजी से वायरल होते हैं. उनके इस वीडियो को भी महज एक घंटे में 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके पोस्ट पर रिएक्शन दे रहे हैं. इससे पहले भी एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो डॉलफिन मछलियों की मस्ती का आनंद उठाती दिखीं. 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ मीजान जाफरी और परेश रावल मुख्य भूमिका अदा करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और शर्ले सेतिया के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. इन फिल्मों के जरिए शिल्पा सेट्टी 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी अपने डांस वीडियो और ग्लैमरस स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?