शिल्पा शेट्टी अपनी मां और बहन के साथ पहुंचीं वैष्णो देवी, मदर्स डे पर यूं किया मां को विश

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हाल में अपनी मां और बहन के साथ वैष्णो देवी मंदिर पहुंची हुई थीं. वहां से उन्होंने एक प्यारी तस्वीर शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मां के साथ शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी
Instagram
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने अपनी इस धार्मिक ट्रिप की तस्वीरें भी पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में वो अपनी मां सुनंदा शेट्टी और अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ नजर आ रही हैं. मदर्स डे से पहले शिल्पा ने अपनी बहन और मां के साथ एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की जिसमें वह और शमिता सुनंदा को किस करते नजर आ रहे हैं. फोटो कैप्शन में लिखा है, "अपनी देवी के साथ वैष्णोदेवी में. हैप्पी मदर्स डे, आज, कल और हर रोज मां. हम आपसे प्यार करेंगे और हमेशा आपको सेलिब्रेट करेंगे."

वैष्णो देवी से पहले, शिल्पा ने केदारनाथ ने दर्शन किए थे और फोटो और वीडियो-शेयरिंग ऐप पर अपनी इस यात्रा के पल शेयर किए थे. शिल्पा शेट्टी एक हेलिकॉप्टर से वैष्णो देवी पहुंचीं. इसकी एक झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वर्कफ्रंट पर बात करें तो शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार रोहित शेट्टी की ओटीटी डेब्यू, प्राइम वीडियो सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था. शो में उनके अलावा विवेक ओबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम भूमिका में थे.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Featured Video Of The Day
UP News: Gorakhpur Mahotsav में CM Yogi का माफिया पर तीखा हमला | Top News | Latest News