शिल्पा शेट्टी ने बेटे वियान और बेटी समिशा संग की गणपति बप्पा की स्थापना, देखें Photos

हर साल बप्पा को पूरे उमंग और उत्साह के साथ शिल्पा शेट्टी घर लेकर आती रही हैं. इस साल भी मुश्किलों से घिरी हुई शिल्पा ने विघ्नहर्ता की स्थापना की है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
शिल्पा शेट्टी ने शेयर कीं तस्वीरें
नई दिल्ली:

गणेशोत्सव की शुरुआत के साथ ही देश भर में गणपति बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया जाता है. हर कोई गणेश जी की आराधना में जुटा हुआ दिखाई देता है. इस मौके पर बॉलीवुड भी गणेशजी की भक्ति में पीछे नहीं है. बॉलीवुड सेलेब्स भी बप्पा की भक्ति के रंग में पूरी तरह रखे हुए नजर आते हैं. भक्ति के इसी रंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी रंगी हुई नजर आ रही हैं. हर साल की तरह इस साल भी शिल्पा शेट्टी बड़े धूमधाम से गणेशोत्सव मनाते हुए दिखाई दे रही हैं. शिल्पा शेट्टी ने गणपति की स्थापना के बाद की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसमें वो अपने बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. हर साल शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ विघ्नहर्ता को घर लेकर आती रही हैं लेकिन इस बार परेशानियों से घिरी शिल्पा ने अकेले बप्पा को विराजित किया है.

हर साल बप्पा को पूरे उमंग और उत्साह के साथ शिल्पा शेट्टी घर लेकर आती रही हैं. इस साल भी मुश्किलों से घिरी हुई शिल्पा ने विघ्नहर्ता की स्थापना करने में शिल्पा शेट्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस साल शिल्पा अपने बच्चों के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाती हुई नजर आ रही हैं. हाल ही में हमने देखा कि शिल्पा शेट्टी अकेले बप्पा की मूर्ति को घर लेकर आयीं थीं, और अब उन्होंने अपने बच्चों के साथ बप्पा को पूरे विधि विधान से विराजमान किया है. इसकी तस्वीरें शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी के साथ उनके बेटे वियान और बेटी समिशा दिखाई दे रही हैं बप्पा की मूर्ति के सामने तीनों बैठे हुए हैं. तस्वीरों में शिल्पा के हाथों में मोदक है जो वो अपने बेटे और बेटी को खिलाते हुए नजर आ रही हैं. इस मौके पर शिल्पा गुलाबी ड्रेस पहने हुए बहुत ही आकर्षक नज़र आ रही हैं. उनकी बेटी समिशा ने भी बिल्कुल उनके जैसा ही ड्रेस पहना हुआ है. वहीं बेटे वियान ब्लू कुर्ते में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में शिल्पा बेहद खूबसूरत और कमाल की लग रही हैं. उन्होंने महाराष्ट्रीयन नथ पहनी हुई है जो उन पर खूब फब रही है.

Advertisement

शिल्पा ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ॐ गन गणपतए नमो नमः श्री सिद्धिविनायक नमो नमः अष्ट विनायक नमो नमः गणपति बाप्पा मोरिया'. इसके साथ ही शिल्पा ने लिखा कि लगातार 11वें साल बप्पा हमारे घर पधारे हैं. शिल्पा अपने बच्चों के साथ इन तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रही हैं. पिछले दिनों काफी परेशान रहने के लंबे वक्त बाद शिल्पा के चेहरे की मुस्कुराहट से फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. फैंस ही नही शिल्पा पर सेलिब्रिटीज़ भी ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. इंटीरियर डिजाइनर और रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजेन खान ने शिल्पा की फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा, 'Big love' और रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की है. शिल्पा के फैंस ने भी उनकी और बच्चों की तस्वीरों पर प्यार की बौछार कर दी है. एक फैन में लिखा, 'May lord Ganpati bless u and ur lovely kids'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Parliament में कल पेश होगी Waqf Bill पर JPC की रिपोर्ट, Jagdambika Pal करेंगे प्रस्तुति