शादी की 13वीं सालगिरह पर शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो, बोलीं- 'आप, मैं और हम बस यही चाहिए'

राज कुंद्रा को एनिवर्सरी विश करते हुए शिल्पा शेट्टी ने एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है और बड़े ही प्यारे अंदाज में अपने दिल की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिल्पा-राज की शादी को हुए 13 साल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की शादी को 13 साल पूरे हो गए हैं. 22 नंवबर को साल 2009 में शिल्पा और राज शादी के बंधन में बंधे थे. इस खास मौके पर राज कुंद्रा को एनिवर्सरी विश करते हुए शिल्पा शेट्टी ने एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है और बड़े ही प्यारे अंदाज में अपने दिल की बात कही है. शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे और राज कुंद्रा एक साथ नजर आ रहे हैं.

वीडियो में दोनों की कई सारी रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरें नजर आ रही हैं. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘13 साल, कुकी, वाह! इस जीवन में मेरे साथ इस यात्रा को साझा करने और इसे इतना सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद. आप, मैं, हम...बस इतना ही चाहिए, हैप्पी एनिवर्सरी, कुकी.' शिल्पा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ढेरों फैंस उन्हें एनिवर्सरी की बधाई दे रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि साल 2009 में शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी. राज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. बताया जाता है कि शिल्पा को प्रपोज करने के लिए राज ने कई कीमती गिफ्ट खरीदें. उन्होंने एक डायमंग रिंग भी ली, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. मई 2012 में शिल्पा और राज ने अपने पहले बच्चे वियान का स्वागत किया. वहीं फरवरी 2020 में बेटी समीशा राज और शिल्पा के जीवन में आईं.. हालांकि दोनों के जीवन में मुश्किल की घड़ी तब आई, जब राज कुंद्रा को साल 2021 में अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. फिलहाल वे बेल पर रिहा हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!