शिल्पा शेट्टी ने पैसों के लिए राज संग शादी वाली बात का ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- 'मेरे पीछे बहुत सारे अमीर लोग...'

लोग शिल्पा पर यह भी आरोप लगाते हैं कि उन्होंने केवल पैसों के लिए राज कुंद्रा से शादी की है. ऐसे में शिल्पा ने इस पर खुलकर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राज कुंद्रा संग शादी पर बोलीं शिल्पा शेट्टी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ चर्चा में रहती है. कई बार अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से शिल्पा को ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा है. शिल्पा ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की. शिल्पा ने उन लोगों को भी करारा जवाब दिया, जो राज कुंद्रा संग उनकी शादी पर भी सवाल उठाते हैं. गौरतलब है कि लोग शिल्पा पर यह भी आरोप लगाते हैं कि उन्होंने केवल पैसों के लिए राज कुंद्रा से शादी की है. ऐसे में शिल्पा ने इस पर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने कहा है कि अगर उन्हें शादी पैसों के लिए करनी होती तो उनके पीछे बहुत लोग पड़े थे.

ट्रोलर्स को शिल्पा का करारा जवाब 
हाल ही में जूम को दिए गए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा, "जब उन्होंने राज से शादी की थी, तब वह गूगल के मुताबिक 108वीं यंगेस्ट और रिचेस्ट ब्रिटिश इंडियन थीं. शिल्पा ने आगे कहा, "लेकिन लगता है लोग गूगल करना भूल गए थे, वह पहले भी अमीर थीं और आज भी हैं. वह अपने इनकम टैक्स बिल, जीएसटी सब कुछ खुद भरती हैं".

बहुत लोग थे मेरे पीछे 
राज संग शादी पर शिल्पा ने कहा, "जब आप एक सक्सेसफुल महिला होती हैं, तो पति के तौर पर एक ऐसा इंसान चाहती हैं, जो आपको लेकर इनसिक्योर ना रहे. आप ऐसे शख्स से शादी करती हैं, जो आपका लाइफस्टाइल अफोर्ड कर सके, वरना घर पर ही अभिमान फिल्म जैसा सीन हो जाएगा". शिल्पा ने कहा, "राज कुंद्रा से शादी करने की वजह वह खुद थे...अगर उनके पास ढेर सारा पैसा होता लेकिन अच्छे इंसान नहीं होते, तो कोई चांस नहीं था. शिल्पा बोलीं, "उस वक्त काफी सारे अमीर लोग मेरे पीछे थे लेकिन मैंने कभी पैसों की वजह से जिंदगी में कोई फैसला नहीं लिया". 
 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti ने Putin India Visit से पहले बताया, 'भारतीय धरती पर रहेगी रुसी सेना'! | Mic On Hai