अमिताभ बच्चन बन शिल्पा शेट्टी ने फराह खान को किया बर्थडे विश, शेयर किया मजेदार Video

डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने शनिवार को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्हें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बेहद ही अनोखे अंदाज में विश किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अमिताभ बच्चन बन किया फराह खान (Farah Khan) को विश
नई दिल्ली:

मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने शनिवार को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्हें फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स ने भी अलग अंदाज में बधाई दी. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने फराह खान को बेहद ही अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में अलग-अलग पलों में कैद हुईं तस्वीरें एक-साथ देखने को मिली. इनमें से एक तस्वीर में शिल्पा शेट्टी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बनकर फोटो खिंचवाती नजर आ रही थीं.


इस वीडियो को शेयर करते हुए फराह खान (Farah Khan Birthday) को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बर्थडे विश किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "फरहू, तुम्हारा खाना, गर्माहट, क्रेजी हॉलिडे और सबसे ज्यादा तुम्हारा पागल ह्यूमर बहुत मिस कर रही हू्ं. हैप्पी बर्थडे फराह खान. आपको केवल खुशी और प्यार बहुत बड़ी मात्रा में मिले. वंडर वुमन, आपने मुझे विश्वास दिलवाया कि महिलाएं सबकुछ कर सकती हैं."

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, फराह खान ने 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, जो सिनेमाघर में काफी सुपरहिट रही थी. 
 

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC