Shilpa Shetty से पूछा सवाल 'उनकी हाइट क्या है' तो एक्ट्रेस का यूं आया जवाब

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Height) का कद हमेशा चर्चा का विषय रहा है. उनके फैन्स उनकी हाउट को लेकर कयास लगाते रहते हैं और हर किसी के मन में जिज्ञासा रहती है कि असल में उनकी हाइट है क्या?

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Height) ने बताया कितना है उनका कद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Height) का कद हमेशा चर्चा का विषय रहा है. उनके फैन्स उनकी हाउट को लेकर कयास लगाते रहते हैं और हर किसी के मन में जिज्ञासा रहती है कि असल में उनकी हाइट है क्या? शिल्पा शेट्टी ने अब इस सवाल का जवाब दे दिया है और बता दिया है कि उनकी हाइट कितनी है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह मजेदार सवालों के जवाब दे रही हैं, और उसी में उनकी हाइट को लेकर भी सवाल पूछा जाता है, और वह उसका जवाब देती हैं. 

Shilpa Shetty ने राज कुंद्रा की मम्मी से की बेटे की चुगली तो सासू माँ का यूँ आया रिएक्शन

Advertisement

शिल्पा शेट्टी का 'वीकेंड वाइब्स' को लेकर दिखा जबरदस्त जोश, नए-नवेले अंदाज में आईं नजर- देखें Video

Advertisement

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से इस वीडियो में सवाल पूछा जाता है कि आपकी हाइट क्या है, इस पर पर वह जवाब देती हैं, 'पांच फुट साढ़े आठ इंच...' इस तरह उन्होंने अपनी परफेक्ट हाइट बताई है. इसके साथ ही एक दूसरे वीडियो में उनसे छुट्टियां मनाने के लिए उनकी फेवरिट डेस्टिनेशन के बारे में पूछा जाता है. शिल्पा शेट्टी बताती हैं, 'मालदीव' इस तरह शिल्पा शेट्टी अपने दोनों सीक्रेट शेयर कर देती हैं. 

Advertisement

Shilpa Shetty पूल में कर रही थीं चिल, तभी यूं किया योग, वायरल हुआ Video

Advertisement

बता दें कि 45 वर्षीया शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने 'बाजीगर' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. शिल्पा शेट्टी को 'धड़कन', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'अपने' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. शिल्पा को उनकी फिटनेस के लिए भी पहचाना जाता है, और उनके फिटनेस वीडियो फैन्स के बीच खूब पॉपुलर हैं. यही नहीं, वह योग एक्सपर्ट भी हैं. 

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma, Rajpal Yadav के बाद अब Mumbai के School को बम से उड़ाने की धमकी | Breaking News
Topics mentioned in this article