बॉलीवुड की सबसे फिट सेलिब्रिटीज में से एक शिल्पा शेट्टी अपने मोटिवेशनल मैसेजेस से फैंस को इंस्पायर करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. 'धड़कन' स्टार Shilpa Shetty ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को खुश रहने का मंत्रा दिया है. अपने इस पोस्ट के जरिये शिल्पा शेट्टी ने लोगों को खुश रहने और जिंदगी के हर पल को संजो कर रखने की सलाह दी है. अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल के लेटेस्ट पोस्ट में शिल्पा शेट्टी ने बहुत ही इंस्पायरिंग मैसेज फैंस के साथ शेयर किया है. तो चलिए जानते हैं क्या है 'शिल्पा का मंत्रा'.
'शिल्पा का मंत्र' में एक्ट्रेस ने फैंस को बताया है कि खुश रहना क्यों जरूरी है. अपने पोस्ट की शुरुआत करते हुए Shilpa Shetty ने लिखा है, "खुश रहना आपके अपने हाथ में है. खुश रहने के लिए किसी व्यक्ति का इंतजार ना करें, ना ही किसी वीकेंड का और ना ही किसी स्पेशल ऑकेजन का इंतजार करें, जो आपकी जिंदगी में खुशी और उमंग लेकर आए. जब भी आपको अपने लिए वक्त चाहिए तो अपने शेड्यूल से 2 घंटे की छुट्टी लेकर खुद के साथ वक्त बिताएं. अगर आप बुक पढ़ना चाहते हैं तो किताब खरीदें और कम से कम हर दिन एक घंटा खुद को दें. अगर आपका मन पेंटिंग करने का है, डांस करने का, सिंगिंग करने का या फिर कुछ लिखने, वॉक करने, एक्सरसाइज करने या स्विमिंग करने का है तो ऐसा जरूर करें. जो भी आपको खुशी देता है वो काम जरूर करें. ऐसा करने से आपका मन, शरीर, दिल और आत्मा आपको धन्यवाद देंगे".
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में Shilpa Shetty ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा काफी मुश्किल भरे दौर से भी गुजर चुकी हैं. बावजूद इसके शिल्पा ने कभी हिम्मत नहीं हारी. यही वजह है कि शिल्पा अक्सर अपने फैंस को इंस्पायरिंग मैसेजेस के जरिए इंस्पायर करने की कोशिश करती रहती हैं. शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेहद खूबसूरत मुस्कुराती हुई तस्वीर के साथ इस इंस्पायरिंग पोस्ट को शेयर किया है. फेस भी रेड हार्ट इमोजी इसके साथ शिल्पा के इस मंत्रा का वेलकम कर रहे हैं.
ये भी देखें: 'गहराइयां' की स्टार कास्ट ने NDTV से की खास बातचीत, दीपिका बोलीं- एक किरदार में कई परतें