फिटनेस सेशन में थककर चूर हुईं Shilpa Shetty, वीडियो में फर्श पर लोट लगाते हुए बोलीं- मार डाला

शिल्पा शेट्टी अपने फिटनेस रूटीन के लिए पहचानी जाती हैं. वह मंडे मोटिवेशन के तौर पर वीडियो शेयर करती हैं और अब उन्होंने यह मजेदार वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी अपने फिटनेस रूटीन के लिए पहचानी जाती हैं. वह मंडे मोटिवेशन के तौर पर वीडियो शेयर करती हैं और इसमें उन्हें कभी योग और कभी टफ वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है. अब Shilpa Shetty ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जिम के अंदर जमीन पर निढाल पड़ी हुई हैं. इसे देखकर समझा जा सकता है कि उन्होंने टफ वर्कआउट किया है और उसके बाद वह थककर चूर हो गई हैं. इस तरह शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो काफी देखा जा रहा है और फैन्स के जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

शिल्पा शेट्टी ने इस जिम वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'आज का फिटनेस सेशन उतना ही लंबा था जितना जनवरी 2022 का महीना. महीने का अंत, मैट पर लेटकर खुद को नए महीने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करने के बारे में है. लेकिन हां, इस तरह के कई दिन रहने वाले हैं. केवल एक चीज जो मुझे प्रेरित करती है वह है 'आपका प्यार.' और फिर, मैं दोबारा से उस पर जुट गई हूं. आप सभी का क्या...आप सभी के लिए जनवरी कैसी रही? मुझे कमेंट में बताएं, लेकिन तब तक... स्वस्थ रहो, मस्त रहो!'

Advertisement

शिल्पा शेट्टी अपनी कमाल की फिटनेस में कई लोगों की प्रेरणा हैं. यही नहीं, वह अकसर अपने घर के बगीचे के वीडियो और फोटो भी शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कमरख तोड़ते हुए नजर आ रही थीं. इन दिनों शिल्पा शेट्टी इंडियाज गॉट टैलेंट को भी जज कर रही हैं. 
 

Advertisement

Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune: गलती से लगा रिवर्स गियर तो पहली मंजिल से दीवार तोड़कर नीचे गिरी कार | Viral Video