Shilpa Shetty Doppelganger: शिल्पा शेट्टी की हमशक्ल ने भोजपुरी गाने पर किया डांस, वीडियो देख फैंस बोले- वही आंखें, वही चेहरा

Shilpa Shetty Doppelganger: अजय देवगन और शाहरुख खान के तो बहुत डुप्लीकेट बहुत देख लिए होंगे अब जरा शिल्पा शेट्टी की इस खूबसूरत हमशक्ल पर भी नजर डालिए.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shilpa Shetty Doppelganger: शिल्पा शेट्टी की हमशक्ल को देख कंफ्यूज हुए फैंस
नई दिल्ली:

Shilpa Shetty Duplicate:सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर्स के डुप्लीकेट की झड़ी लगी हुई है. इस कड़ी में सबसे ज्यादा डुप्लीकेट अजय देवगन के हैं. अजय के बाद शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और सलमान खान समेत कई स्टार्स के हमशक्ल हैं. अब तो सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस की हमशक्ल भी देखने को मिल रही हैं. इसमें करिश्मा कपूर, दिव्या भारती, काजोल समेत कई एक्ट्रेस की हमशक्ल देखने को मिली हैं. अब बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस कही जाने वाली शिल्पा शेट्टी की डुप्लीकेट भी आ गई हैं. शिल्पा शेट्टी की हमशक्ल के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी की हमशक्ल देसी लुक में नाचती दिख रही हैं.

शिल्पा शेट्टी की हमशक्ल का डांस
वायरल वीडियो में शिल्पा शेट्टी की हमशक्ल भोजपुरी सॉन्ग 'दिल के दरवाजा' पर खूबसूरत डांस कर रही है. शिल्पा शेट्टी की डुप्लीकेट ने पीले रंग की प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई और उस पर डार्क पिंक रंग का ब्लाउज पहना है. साथ ही बालों को बांधकर लंबी चोटी बनाई हुई है. शिल्पा शेट्टी की हमशक्ल रेलवे ट्रैक पर खूबसूरती से नाच रही है. एक्ट्रेस की हमशक्ल के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे देख शॉक्ड  हो रहे हैं.
 

शिल्पा शेट्टी की हमशक्ल देख लोग शॉक्ड
सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी की हमशक्ल देखने के बाद लोग शॉक्ड हो रहे हैं और उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि कोई इतना हूबहू डुप्लीकेट कैसे हो सकता है. यूजर्स को शिल्पा शेट्टी की हमशक्ल का डांस भी खूब पसंद आ रहा है. कई यूजर्स ऐसे भी है, जो वीडियो के कमेंट बॉक्स में शिल्पा शेट्टी की हमशक्ल के लिए रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. शिल्पा की डुप्लीकेट को देखने के बाद एक यूजर्स ने लिखा है, आप तो शिल्पा शेट्टी से भी ज्यादा खूबसूरत हैं'. दूसरा यूजर लिखता है, आपका डांस और एक्सप्रेशन बहुत क्यूट हैं. तीसरा लिखता है, आप रेलवे ट्रैक पर क्यों नाच रही हो'. बता दें, यह एक एआई एडिटिंग वीडियो है, जिसकी मदद से महिला इन्फ्लुएंसर ने अपने चेहरे पर शिल्पा शेट्टी का चेहरा एडिट किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News March 18: UP Politics | Sambhal | Ranya Rao Gold Smuggling Case | PM Modi | Waqf Bill