राज कुंद्रा ने गाया गाना तो यूं गुस्सा करने लगी नन्ही बेटी समिशा, शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया Cute Video

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) जहां गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं बेटी समिशा (Samisha Shetty Kundra) अपने पापा पर गुस्सा होती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने शेयर किया बेटी समिशा (Samisha Shetty Kundra) का क्यूट वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का पूरा परिवार इन दिनों छुट्टियां बिताने के लिए गोवा पहुंचा हुआ है. गोवा में रहते हुए भी शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) जहां गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं बेटी समिशा (Samisha Shetty Kundra) अपने पापा पर गुस्सा होती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को अब तक एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही समिशा की क्यूटनेस की जमकर तारीफें भी कर रहे हैं. 

समिशा शेट्टी कुंद्रा (Samisha Shetty Kundra) का यह क्यूट वीडियो राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था, जिसे बाद में खुद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट किया. वीडियो में नजर आ रहा है कि राज कुंद्रा गाना गाते हैं, जिसे देख उनकी बेटी समिशा शेट्टी गुस्सा करने लगती हैं. ये देख राज कुंद्रा अपना गाना जारी रखते हैं, तो वहीं समिशा भई उनपर गुस्सा होती हुई नजर आती है. शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "चिंता कम करो और गाओ ज्यादा, समिशा शेट्टी कुंद्रा ने अपने पिता राजकुंद्रा से कहा कि आपको गाना गाना बंद करना चाहिए. इंस्टाफैम, आप सभी को नए साल की बहुत बधाई."

Advertisement

समिशा शेट्टी कुंद्रा (Samisha Shetty Kundra) वीडियो में येलो और ब्लू आउटफिट में काफई क्यूट लग रही हैं. उनकी क्यूटनेस देख परिवारवाले भी खूब हंसते हुए तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वहीं, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और शर्ले सेतिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी फिल्म हंगामा 2 में भी परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका