शिल्पा शेट्टी ने राजू कलाकार के 'दिल पे चलाई छुरिया' पर किया डांस, हुक स्टेप ने जीत लिया दिल- VIDEO

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सूट में 90s के सुपरहिट गाने ‘दिल पे चलाई छुरियां’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिल्पा शेट्टी ने दिल पे चलाई छुरिया पर किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और ग्लैमरस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर अपने लाजवाब अंदाज से इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 90's के सुपरहिट गाने 'तूने दिल पर चलाई छुरिया' पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में शिल्पा ने फिरोजी रंग के ब्यूटीफुल सूट पहना हुआ है जो उन पर बहुत खूबसूरत लग रहा है. उनका ये इंडियन अवतार जितना खूबसूरत है, उतना ही एनर्जेटिक है उनका डांस. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन्स इतने परफेक्ट हैं कि मानो ये गाना उन्हीं के लिए बना हो.

पुराने गाने पर नया तड़का

‘छुरियां' गाना वैसे तो 90 के दशक का है, लेकिन शिल्पा ने अपने नए स्टाइल और अदाओं से इस क्लासिक को फिर से जिंदा कर दिया. उनके डांस में वही पुराना बॉलीवुड वाला जादू है, जो आज के रील कल्चर में देखने को कम ही मिलता है. डांस के साथ उनके एक्सप्रेशन,  स्माइल और डांस कमाल के हैं.

लुक ने भी लूटी महफिल

वैसे तो शिल्पा का स्टाइल हमेशा से सुर्खियां बटोरता रहता है, लेकिन इस बार उनके ट्रेडिशनल लुक ने लोगों का दिल ही जीत लिया. फिरोजी सूट में उनकी सादगी और ग्रेस एकदम बेमिसाल दिख रही है. लाइट मेकअप, खुले बाल और झुमके उनके पूरे लुक को परफेक्ट बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

फैंस बोले - आपने फिर से दिल चुरा लिया

शिल्पा का ये वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया. फैंस कमेंट बॉक्स में दिल और फायर इमोजी की बारिश करने लगे. एक यूजर ने लिखा, "शिल्पा मैम, आपकी एनर्जी तो आज भी 25 साल की लगती है". वहीं किसी ने कहा, "इतना एक्सप्रेसिव डांस बहुत कम देखने को मिलता है, लव यू! एक ने लिखा आप जितनी खूबसूरत हैं आपका डांस भी उतना ही लाजवाब है".

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh: Kinnaur में फटा बादल, बाढ़ जैसे हालात, किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित | Cloudburst