इन दिनों सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी ने धूम मचा दी है. कभी उनके ग्लैमरस फोटो तो कभी उनका ये अनोखा अंदाज फैंस को दीवाना कर ही देता है. वहीं हाल ही में शिल्पा का शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट का है जहां शिल्पा शेट्टी गोविंद का साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर किए हुए अभी कुछ ही मिनट हुए हैं और इस वीडियो पर फैंस के ताबड़तोड़ कमेंट आ रहे हैं.
सेट पर जमकर किया गोविंद के साथ डांस
शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है इस वीडियो में वे गोविंद के साथ जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में कोई साउंड नहीं है, लेकिन उनके डांस स्टेप्स से अंदाजा लग रहा है कि वे अमिताभ बच्चन के गाने रंग बरसे भीगे चुनरवाली गाने पर डांस कर रही हैं.
फैंस का यूं आया कमेंट
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही शिल्पा लिखती हैं रंगो के त्योहार में भी, 'रंगो से ज्यादा लगती है अच्छी जिनकी हर अदा दिल थामिए क्योंकी वो हैं हमारे गोविंदा' एक फैन ने लिखा- बहुत खूब क्या डांस है तो वहीं दूसरे ने बोला पहले रंग तो बरसाओ. बता दें कि शिल्पा के इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.