बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने स्टाइलिश अंदाज के साथ-साथ बेहतरीन डांस के लिए भी खास पहचान रखती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों सुपर डांसर चैप्टर 4 में नजर आ रही हैं. जल्द ही इस शो का फिनाले होने वाला है और शो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी स्टेज पर बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस देने वाली हैं. उनके परफॉर्मेंस की झलकियां भी प्रोमो वीडियो के जरिए फैन्स तक पहुंच गई हैं. वीडियो में शिल्पा शेट्टी 'नदियों पार' (Nadiyon Paar) सॉन्ग पर जबरदस्त डांस से धमाल मचा रही हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के डांस वीडियो को सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. शिल्पा अपनी परफॉर्मेंस के दौरान शानदार लुक में नजर आ रही हैं और एक के बाद बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. वीडियो में शिल्पा शेट्टी के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स देखने लायक हैं. वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज आ चुके हैं. अभिनेत्री के चाहने वाले वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वो 'हंगामा 2' में देखी गई थीं. उन्होंने कई सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और शर्ले सेतिया के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. वहीं, सुपर डांसर चैप्टर 4 की बात करें तो 9 अक्टूबर यानी शनिवार को शो का फिनाले होने वाला है.
इस वीडियो को भी देखें: ऋतिक रोशन ने आर्यन खान का किया समर्थन