शिल्पा शेट्टी ने बप्पा के विर्सजन पर व्हीलचेयर पर बैठ किया डांस, फैन्स बोले- श्रद्धा हो तो ऐसी

पिछले दिनों एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी का पैर टूट गया था. उनके पैर को टूटे तकरीबन एक महीना होने आ रहा है, लेकिन इस दौरान उन्हें इवेंट्स में भी देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शिल्पा शेट्टी ने बप्पा के विर्सजन पर व्हीलचेयर पर बैठ किया डांस
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गणपति विर्सजन पर शिल्पा ने किया डांस
व्हीलचेयर पर बैठ डांस करती आईं नजर
एक महीने पहले शूटिंग के दौरान टूटा था पैर
नई दिल्ली:

पिछले दिनों एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी का पैर टूट गया था. उनके पैर को टूटे तकरीबन एक महीना होने आ रहा है, लेकिन इस दौरान उन्हें इवेंट्स में भी देखा गया. यहां तक की इस बार भी उन्होंने बप्पा की मूर्ती स्थापना की थी. वहीं आज वर्सजन के दिन उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विर्सजन के दौरान शिल्पा बप्पा को धूमधाम से विदा कर रही हैं. इतना ही नहीं वे नाचती भी दिखाई दे रही हैं. 

सोशल मीडिया पर शिल्पा के डांस का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में वे बप्पा को नाचते हुए विदा कर रही हैं. शिल्पा हर साल बप्पा का खूब खुशी से स्वागत करती हैं. इस बार भी पैर टूटा होने के बाद भी उन्होंने बप्पा का जमकर  स्वागत किया है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर शिल्पा का अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. फैन्स तो शिल्पा के इस वीडियो पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है आप काफी हिम्मत वाली हैं. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा श्रद्धा हो तो ऐसी. बता दें कि वर्सजन के दौरान शिल्पा का पूरा परिवार वहां मौदूज था साथ ही उनके खास दोस्त भी वहां शामिल थे. 
 

Advertisement

VIDEO: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और नेहा शर्मा हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Haryana: Sirsa में पाकिस्तानी हमले की कोशिश नाकाम, खेतों में मिले Missile के टुकड़े |Ind Pak Tension