बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रही हैं. पिछले दिनों ही एक्ट्रेस परिवार के साथ न्यू ईयर सिलेब्रेट करने गोवा पहुंची थीं. गोवा में रहते हुए भी शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अपनी फोटो और वीडियो लगातार फैन्स के साथ साझा कर रही हैं. अब हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Video) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस पिंक कलर का आउटफिट पहनकर स्विमिंग पूल के पास जबरदस्त अंदाज में झूमती नजर आ रही हैं.
वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने पोलका डोटिड पिंक आउटफिट पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "कभी जिंदगी की पिंक साइड को देखना चाहिए." शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Video) के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और सिंगर शर्ले सेतिया मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी एक्टर परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ फिल्म 'हंगामा 2' में भी नजर आने वाली हैं. इन फिल्मों के जरिए एक्ट्रेस 13 साल बाद फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं.