एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जो फिलहाल अपने पति राज कुंद्रा के साथ फिनलैंड में छुट्टियां मना रही हैं ने अपने बच्चों, बेटे वियान और बेटी समीशा के लिए एक स्पेशल क्रिसमस सरप्राइज रखा. फेस्टिवल की खुशी में सैंटा क्लॉज की विजिट भी शामिल थी. इसे शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाले वीडियो में शेयर किया. वीडियो की शुरुआत समीशा और वियान के साथ उनके होटल के कमरे में खेलते हुए होती है. दरवाजे पर दस्तक से उनका ध्यान उधर जाता है और राज कुंद्रा अपने बच्चों को यह देखने के लिए कहते हैं कि देखो कौन आया है. जैसे ही शिल्पा दरवाजा खोलती हैं वह एक्साइटमेंट से कहती हैं, "हे भगवान." राज भी उनके साथ शामिल होते हुए कहते हैं, "सैंटा हमसे मिलने आए हैं. हाय सैंटा."
चार साल समीशा शुरू में उलझन में दिखती है क्योंकि सैंटा क्लॉज की ड्रेस पहने एक शख्स उसका वेलकम करता है. हालांकि वह जल्द ही खुश हो जाती है सैंटा के साथ बैठकर अपनी क्रिसमस विश शेयर करती है कि उसे और ज्यादा किताबें पढ़नी चाहिए और पढ़ने के लिए अपने प्यार को जाहिर करती है. सैंटा सहमत होते हुए उससे कहते हैं, "किताबें पढ़ना बहुत जरूरी है."
वीडियो में समीशा को राज और शिल्पा के साथ क्रिसमस कैरोल गाते हुए भी दिखाया गया है. बाद में पूरी फैमिली ने सैंटा के साथ फोटो खिंचवाई जिसमें जादुई पल को संजोया गया. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा: "जब सैंटा आते हैं तो जादू फिर से असली लगता है! हमारे बच्चों की आंखों में दिखी खुशी, एक्साइटमेंट और सरप्राइज के जरिए क्रिसमस की फीलिंग को जिंदा रखना. आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं.