बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. शिल्पा शेट्टी हाल ही में गोवा से छुट्टियां बिताकर मुंबई वापस लौटी हैं. लेकिन गोवा की यादें अभी भी शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर शेयर करती हुई नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह और उनकी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) मजेदार अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी वीडियो में पूल किनारे डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) द्वारा साझा किये गए इस वीडियो को अब तक 93 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दोनों पहने रेड शर्ट और रेड एंड व्हाइट प्रिंटेड पैंट में दिखाई दे रही हैं. दोनों बहनों का स्टाइल वीडियो में काफी क्यूट लग रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा, "ट्विनिंग, विनिंग, ग्रिनिंग, जाहिर है. अपनी टुंकी के साथ छुट्टियां बिता रही हूं." बता दें कि गोवा में रहते हुए शिल्पा शेट्टी ने कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किये थे. अपनी कुछ फोटो में शिल्पा शेट्टी ब्लैक मोनोकिनी में नजर आ रही थीं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और सिंगर शर्ले सेतिया मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी एक्टर परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ फिल्म 'हंगामा 2' में भी नजर आने वाली हैं. इन फिल्मों के जरिए एक्ट्रेस 13 साल बाद फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं.