बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पा (Shilpa Shetty) और मिजान जाफरी (Meezam Jafri) जंगलों के बीच किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी बीच में राजपाल यादव (Rajpal Yadav) आ जाते हैं और शिल्पा का हाथ पकड़कर फिल्म धड़कन के रोमांटिक गाने पर डांस करने लगते है. शिल्पा और राजपाल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. शिल्पा ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है जिसे फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अकसर अपने वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की जल्द ही दो फिल्में आने वाली हैं. शिल्पा शेट्टी की एक फिल्म 'निकम्मा' है और दूसरी फिल्म 'हंगामा 2' है जिसमें वह परेश रावल के साथ काम कर रही हैं. इस तरह शिल्पा शेट्टी लंबे अरसे बाद सिल्वरस्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं.