शिखर धवन क्रिकेट छोड़ सितारों से करेंगे दो दो हाथ, पहली झलक देख समझ जाएंगे क्या है मामला

आईपीएल 2024 के बीच शिखर धवन ने जियो सिनेमा पर अपने नए शो की झलक दिखा दी है, जिसमें ऋषभ पंत से लेकर अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिखर धवन ने शेयर किया नए शो का वीडियो
नई दिल्ली:

आईपीएल 2024 इस महीने खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, जिसके बाद फैंस ही नहीं वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी करते हुए क्रिकेटर्स भी नजर आ रहे हैं. लेकिन क्रिकेटर शिखर धवन क्रिकेट खेलने की नहीं बल्कि स्टार्स से दो दो हाथ करने की तैयारी करते दिख रहे हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि उनके द्वारा शेयर किया गया वीडियो है, जिसमें वह धवन करेंगे शो की झलक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं प्रोमो में ऋषभ पंत, अक्षय कुमार, भुवन बाम और तापसी पन्नू को देखा जा सकता है. 

इंस्टाग्राम पर जियो सिनेमा के साथ शिखर धवन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में क्रिकेटर ने लिखा, आपका फेवरेट गब्बर, आ रहा है एक नए अंदाज में! तैयार हो जाइए गपशप, कहानियों और मस्ती से भरा नए शो के लिए. और कोई नहीं बल्कि शिखर धवन के साथ, देश के बड़े बड़े मेहमानों के साथ. धवन करेंगे 20 मई से स्ट्रीम हो रही है, जियो सिनेमा प्रीमियम पर. 

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते ही लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, गब्बर खिलाड़ी. दूसरे ने लिखा, वाह शिखू,.. मस्ती से भरा शो... तीसरे यूजर ने लिखा, अब मजा आएगा. चौथे यूजर ने लिखा, क्रिकेट में शिखर धवन गब्बर एक्टिंग में अक्षय कुमार गब्बर. पांचवे यूजर ने लिखा, गब्बप अब इसमें भी धमाल मचाएंगे. 

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार की रेस...कौन होगा CM Face? | Tejashwi Yadav | Nitish Kumar | Muqabla