Shibani ने कलाई पर गुदवाई शादी की तारीख, फोटो देख Farhan बोले- शादी के बाद और खूबसूरत हो गई

फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से 21 फरवरी को शादी की थी. शिबानी ने कुछ फोटो शेयर की हैं जिनपर फरहान का कमेंट आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिबानी दांडेकर ने बनवाया नया टैटू
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से 21 फरवरी को शादी की थी. शादी को बहुत ही सादगी भरे अंदाज में अंजाम दिया गया था. फिल्म इंडस्ट्री से फरहान के करीबी दोस्त ही शादी और उसके बाद के फंक्शन में नजर आए थे. अब शिबानी दांडेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. दिलचस्प यह है कि फरहान अख्तर ने उनकी इस फोटो पर बहुत ही मजेदार कमेंट भी किया है.  

शिबानी दांडेकर का टैटू | Shibani Dandekar tattoo 

पत्नी शिबानी दांडेकर की पोस्ट पर फरहान अख्तर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'मुझे लगता है कि शादी के बाद यूवी और भी खूबसूरत हो गई है.' फरहान के इस कमेंट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. दिलचस्प यह है कि शिबानी ने अपनी कलाई पर शादी की तारीख गुदवाई है. उन्होंने यह तारीख रोमन नंबर में गुदवाई है. यही नहीं, उन्होंने फरहान के जन्मदिन पर अपनी गर्दन पर उनकी नाम का टैटू बनवाया था. 

Shibani Dandekar का करियर

शिबानी दांडेकर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी एंकर अमेरिकन चैनल पर की थी. इसके अलावा शिवानी आईपीएल के एक सीजन को भी होस्ट कर चुकी हैं. वे 'खतरों के खिलाड़ी' और कई शो में हिस्सा भी ले चुकी हैं. इसके अलावा मॉडलिंग भी करती हैं. सोशल मीडिया पर शिबानी को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. 

मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती, जरा हटकर दिखा ऐक्ट्रेस का अंदाज

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी