पति फरहान अख्तर के साथ शिबानी दांडेकर ने समंदर में की जमकर मस्ती, PHOTOS देख फैन्स भी बोले- क्या बात है...

फरहान अख्तर के साथ शिबानी दांडेकर के कई बीच फोटो पिछले कुछ दिनों से जमकर वायरल हो रहे हैं. वहीं हाल ही में शिबानी की ग्लैमरस तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. इस तस्वीरों की फैन्स तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पति फरहान अख्तर के साथ शिबानी दांडेकर ने समंदर में की जमकर मस्ती
नई दिल्ली:

शिबानी दांडेकर ने हाल ही में फरहान अख्तर के साथ शादी रचाई है. वहीं शादी के बाद दोनों ही लाइमलाइट में बने हुए हैं कभी दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छा जाता है तो कभी दोनों का दिलकश अंदाज फैन्स का दिल जीत लेता है. पिछले दिनों शिबानी और फरहान का डांस वीडियो खूब चर्चाओं में बना हुआ था. वहीं अब शिबानी की समंदर किनारे की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसे देख फैन्स भी कमेंट करने से अपने आपको रोक नहीं पा रहे हैं. 

शिबानी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है की शिबानी समंदर किनारे बोटिंग का मजा लेती दिखाई दे रही हैं. टू पीस में शिबानी का अंदाज फैन्स का दिल जीत रहा है. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है तो वहीं दूसरे ने कहा परफेक्ट लोकेशन.

बता दें कि एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख़्तर ने करीब चार साल तक चली डेटिंग के बाद अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से 19 फरवरी को शादी रचाई थी. खंडाला के एक फार्म हाउस में ये दोनों क्रिश्चियन रीति रिवाजों के साथ एक दूजे के हुए थे. फरहान और शिबानी की शादी के दौरान फिल्म जगत के कई सितारे और उनके करीबी दोस्त रिश्तेदार शामिल हुए थे. 

बदा दें कि शिबाना दांडेकर अनुषा दांडेकर की बहन हैं. शिबानी अमेरिका का एक टीवी शो भी होस्ट कर चुकी हैं. साथ ही वे सिंगर और मॉडन भी हैं शिबानी के इसी कूल अंदाज ने फैंस का दील जीत लिया है. वहीं वायरल हो रही शादी की तस्वीरों पर फैंस बधाई देते थक नहीं रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video