शेरशाह फिल्म के गाने 'रातां लंबियां' ने तोड़े रिकॉर्ड, सिद्धार्थ-कियारा ने किया फैंस का धन्यवाद

12 अगस्त को रिलीज हुई 'शेरशाह' फिल्म ने चारों तरफ धूम मचा दी है. फैंस जमकर इस फिल्म के स्क्रिप्ट की तरीफ कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शेरशाह फिल्म के गाने रातां लंबियां ने तोड़े रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

12 अगस्त को रिलीज हुई 'शेरशाह' फिल्म ने चारों तरफ धूम मचा दी है. फैंस जमकर इस फिल्म के स्क्रिप्ट की तरीफ कर रहे हैं, इस फिल्म के साथ ही फिल्म के गाने भी खूब हिट हुए. बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के गाने की एक वीडियो शेयर की है, साथ ही अपने चाहने वालों का धन्यवाद भी किया है. बता दें कि इस फिल्म के मोस्ट पॉपुलर गाने 'रातां लम्बियां' को अब 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.  


गाने पर 1 बिलियन के पार व्यूज 
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने फिल्म के गाने का एक वीडियो शेयर कर लिखा- 'Shershaah के लिए अटूट प्यार को देखकर अभिभूत और बेहद भावुक 1 बिलियन के लिए आप सभी का धन्यवाद' इस गाने पर आए व्यूज को देख अंदाजा लगाया जा सकता है दोनों ही सितारों को फैंस द्वारा कितना प्यार मिला है. 


केमिस्ट्री ने जीता था फैंस का दिल 
आपको बता दें कि इस फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) नजर आ थे. दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था. यह फिल्म विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित है. वहीं कियारा के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो कियारा 'जुग-जुग जियो' में नजर आएंगी. 
 

Featured Video Of The Day
Tibet Earthquake:1 बड़े झटके के बाद 40 से ज्यादा छोटे झटकों से दहली तिब्बत की धरती, 126 की मौत |Nepal