राखी सावंत के एक्स हस्बैंड आदिल दुर्रानी संग रोमांटिक हुईं शर्लिन चोपड़ा, कभी माना था भाई, देखें VIDEO 

शर्लिन वैसे आए दिन ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्हें खास वजह से ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, इस बार शर्लिन चोपड़ा राखी सावंत के एक्स हस्बैंड आदिल दुरानी संग रोमांटिक होती नजर आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आदिल दुर्रानी संग रोमांटिक हुईं शर्लिन चोपड़ा
नई दिल्ली:

अब तक तो केवल राखी सावंत ही बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहलाती थीं, लेकिन अब इस लिस्ट में शर्लिन चोपड़ा का भी नाम जुड़ गया है. बीते दिनों राखी सावंत और उनके एक्स हस्बैंड आदिल दुर्रानी की शादी ने खूब चर्चा बटोरी. इस दौरान राखी को बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिले. राखी की बेस्ट फ्रेंड राजश्री और शर्लिन चोपड़ा भी आदिल के सपोर्ट में उतर आईं. शर्लिन और राजश्री ने आदिल को भाई कहकर उन्हें राखी भी बांधी. हालांकि अब एक लेटेस्ट वीडियो जो वायरल हो रहा है वो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है.

आदिल के साथ रोमांटिक हुईं शर्लिन चोपड़ा 

शर्लिन वैसे आए दिन ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्हें खास वजह से ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, इस बार शर्लिन चोपड़ा राखी सावंत के एक्स हस्बैंड आदिल दुरानी संग रोमांटिक होती नजर आई हैं. इसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन पर भड़क गए हैं. हालांकि बीच में शर्लिन राखी के सपोर्ट में आ गई थीं, लेकिन अब उन्हें फिर से आदिल संग घूमते-फिरते देखा जा रहा है. शर्लिन पब्लिकली आदिल पर प्यार जता रही हैं. 

शर्लिंन का ये रवैया देखकर फैन्स उन पर भड़क गए हैं. कमेंट सेक्शन में शर्लिन को लोग भला बुरा कह रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ये क्या चल रहा है इनका...कभी भैया कभी सैयां'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'घोर कलयुग आ गया है भाई'. एक और यूजर लिखते हैं, 'लेकिन इसने तो आदिल को अपना भाई बनाया था'. इस तरह के ढेरों रिएक्शन इस वीडियो पर आए हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: दिल्ली धमाके में कितने लोग शामिल? | Delhi Blast | Red Fort Blast | Delhi News
Topics mentioned in this article