रणवीर इलाहबादिया और समय रैना को देश से निकाल देना चाहिए, जानें एक्टर को किस बात पर आया इतना गुस्सा

उन्होंने आगे कहा, “बोलने की आजादी का ये मतलब थोड़े है कि आप शो को गलियों से भर दें या ऐसी गंदगी भर दे जिसे सुन के पूरा देश बीमार हो जाए.”

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणवीर इलाहबादिया पर शेखर सुमन का सख्त कमेंट
Social Media
नई दिल्ली:

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर विवादित कमेंट के लिए कई मशहूर हस्तियों ने रणवीर इलाहबादिया की आलोचना की है. इस कड़ी में नया नाम जुड़ा है शेखर सुमन का जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर के कमेंट पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सरकार से शो पर बैन लगाने और रणवीर और समय को देश से बाहर निकालने की बात कही. इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में सुमन ने कहा, 'इस तरह का जमाना जहां मां-बाप को लेकर इस तरह की गंदी बातें की जा रही हैं. इन लोगों को तो देश निकालना चाहिए. इनको तो देश में वापस नहीं रहना चाहिए. ऐसे लोग जो इस तरह की बदतमीजी कर रहे हैं रोस्ट के नाम पे और यूट्यूब में ये बोलने की आजादी के नाम पर कि हमें बोलने की आजादी है.

उन्होंने आगे कहा, “बोलने की आजादी का ये मतलब थोड़े है कि आप शो को गलियों से भर दें या ऐसी गंदगी भर दे जिसे सुन के पूरा देश बीमार हो जाए.” सरकार की तरफ से मैं अपील करूंगा कि ऐसे लोगों का शो हमेशा के लिए बैन कर देना चाहिए और इन्हें कहीं दूर, रंगून भेज देना चाहिए. समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट पर रणवीर इलाहबादिया के अश्लील कमेंट के कारण बहुत हंगामा हुआ और कई एफआईआर हुईं. देशभर से आए रिएक्शन के बाद समय ने यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड हटा दिए. इस घटना के बाद रणवीर ने तुरंत माफी भी मांग ली थी लेकिन उनकी ये माफी डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाई.

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Polls: Pappu Yadav ने क्यों गिनवा दी महागठबंधन की गलतियां | Rahul Kanwal | NDTV EXCLUSIVE