आश्रम सीरिज से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में अपने काम से हर तरफ से प्रशंसा पाने वाले बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल हाल ही में कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में भाई सनी देओल के साथ नजर आए. इस दौरान उन्हें फिल्मों की कामयाबी और अन्य चीजों पर बातें कीं. इतना ही नहीं उन्होने अपने डेब्यू मूवी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि सुपरस्टार धर्मेंद्र का बेटा होने के कारण शेखर कपूर ने फिल्म 'बरसात' से किनारा कर लिया था.
बॉबी अपने भाई सनी के साथ स्ट्रीमिंग कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड में दिखाई दिए और अपनी पहली फिल्म 'बरसात' के बारे में बात करते हुए एक मजेदार किस्सा शेयर किया. दरअसल, जब होस्ट कपिल शर्मा ने पूछा कि क्या उनके पिता धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल की भारी लोकप्रियता को देखते हुए बॉबी या निर्देशक उन्हें लॉन्च करने से डर रहे थे, तो बॉबी ने जवाब दिया, "शायद इसीलिए शेखर कपूर भाग गए, वह डर गए थे. लेकिन बाद में राजकुमार संतोषी ने मुझे डायरेक्ट किया.''
अभिनेता ने पहले शेयर किया था कि फिल्म में निर्देशक का बदलाव उनके लिए निराशाजनक था, क्योंकि फिल्म के निर्माण में काफी समय लगा था और किरदार की मांग के अनुसार किरदार में फिट होने के लिए उन्हें दौड़ना और ड्रम बजाना जैसी अलग-अलग चीजें सीखनी पड़ीं.
गौरतलब है कि बॉबी देओल की फिल्म बरसात 1995 में आई थी, जिसमें ट्विंकल खन्ना, राज बब्बर, डैनी डोंगजोंगपा, मुकेश खन्ना और अश्विन कुशल अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं फिल्म को डायरेक्ट राजकुमार संतोशी ने किया था. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ की कमाई हासिल की थी. जबकि बजट केवल 8.25 करोड़ का था.
Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun