Shehzada Box Office Collection Day 1: 'भूल भलैया 2' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई कार्तिक आर्यन की 'शहजादा', पहले दिन की इतनी कमाई

Shehzada Box Office Collection Day 1: शहजादा शाहरुख खान की फिल्म पठान से टकराती हुई नजर आ रही है. अब रिलीज होने के बाद फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन देखने के बाद फिल्म की सफलता पर आशंका जताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Shehzada Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन की शहजादा ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन की पहली प्रोडक्शन फिल्म शहजादा, जिसकी चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर थी. वह रिलीज हो चुकी है. शहजादा सुपरहिट तेलुगु फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु की रीमेक है, जो कि फैंस को एंटरटेन कर रही है. हालांकि पठान के जैसा क्रेज फैंस के दिलों में नहीं जगह पाई है. वहीं अब शहजादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, जिसमें फिल्म की धीमी शुरुआत देखने को मिल रही है. दरअसल, फिल्म ने कुल 2.92 करोड़ की कमाई की है. 

ट्रैड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, शहजादा ने भारत में 2.92 करोड़ की कमाई की है. जबकि यह कार्तिक की पिछली रिलीज भूल भुलैया 2 की पहले दिन की तुलना में आधी है. हालांकि वीकेंड पर इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा बढ़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है. 

फैंस का रिएक्शन देखने पहुंचे कार्तिक

जमकर प्रमोशन करने के बाद कार्तिक आर्यन फैंस का फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर फैंस का रिएक्शन देखने भी पहुंचे. इसकी वीडियो एक्टर ने कुछ घंटे पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. इसमें वह थियेटर की एंट्री और फैंस के रिएक्शन को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में फैंस कार्तिक की शहजादा में एंट्री पर जमकर सीटी बजाते हुए भी दिख रहे हैं. 

बता दें, शहजादा शाहरुख खान की फिल्म पठान से टकराती हुई नजर आ रही है. जहां कार्तिक आर्यन की पहले ही फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ चुकी है. तो वहीं अब रिलीज होने के बाद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन देखने के बाद फिल्म की सफलता पर आशंका जताई जा रही है. वर्कफ्रेंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 काफी अच्छी रही थी. जबकि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर फ्रैडी की काफी तारीफ भी हुई थी.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश