कड़की के दिनों में इस बॉलीवुड विलेन की सलमान खान ने की थी मदद, तारीफ में बोले- जिन लोगों के पास काम नहीं होता...

salman khan helped this actor in tough time: अंदाज अपना अपना फेम शहजाद खान ने सलमान खान के साथ फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बताया है कि सलमान खान बहुत अच्छे इंसान हैं. वो किसी की भी मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कड़की के दिनों में इस एक्टर की सलमान खान ने की थी मदद
नई दिल्ली:

फिल्म अंदाज अपना अपना हर किसी को याद है. इस फिल्म में एक्टर शहजाद खान ने भल्ला का किरदार निभाया था. भल्ला का किरदार निभाकर शहजाद हर जगह छा गए थे. उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में बाती की. अंदाज अपना अपना में सलमान के साथ शहजाद ने काम किया था और उनकी तारीफ भी की. शहजाद ने बताया कि सलमान को अगर किसी के मुश्किल समय के बारे में पता चल जाए तो वो उसकी मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं.

कड़की में दिया साथ

शहजाद खान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि कड़की के जमाने का दोस्त जिसे सारा शहर आज सलमान खान के नाम से जानता है. बहुत ही अच्छा लड़का है सलमान. मतलब दूसरों के दुख को समझने वाला है. बस ये है कि उसके कान में फूंकने की देरी है. उसके कान में आप फूंक दीजिए. वो आपकी मदद करने के लिए कुछ भी कर देगा. शहजाद खान का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग उनके वीडियो पर कमेंट करके सलमान की तारीफ कर रहे हैं.

सलमान की फिल्में क्यों हो रही हैं फ्लॉप

शहजाद खान ने एक इंटरव्यू में सलमान की फिल्में फ्लॉप होने को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- उनकी जो भी स्क्रिप्ट गलत जाती है वो इसलिए जाती है क्योंकि सलमान जिन लोगों के पास काम नहीं होता है उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट कर लेते हैं. मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन सलमान ने सिकंदर में उन्हें ब्रेक दिया. उस शख्स ने सलमान से कहा कि भाई मेरे पास काम नहीं है तो सलमान ने उन्हें कहा कि सिकंदर कर लो. इस वजह से उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो रही हैं.  वो निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करते हैं. उनका मानना है कि देने वाला तो भगवान है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में BJP का RJD पर 'गाना वॉर', तो वहीं Lalu Yadav के चारा घोटाले पर कसा तंज
Topics mentioned in this article