फिल्म अंदाज अपना अपना हर किसी को याद है. इस फिल्म में एक्टर शहजाद खान ने भल्ला का किरदार निभाया था. भल्ला का किरदार निभाकर शहजाद हर जगह छा गए थे. उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में बाती की. अंदाज अपना अपना में सलमान के साथ शहजाद ने काम किया था और उनकी तारीफ भी की. शहजाद ने बताया कि सलमान को अगर किसी के मुश्किल समय के बारे में पता चल जाए तो वो उसकी मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं.
कड़की में दिया साथ
शहजाद खान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि कड़की के जमाने का दोस्त जिसे सारा शहर आज सलमान खान के नाम से जानता है. बहुत ही अच्छा लड़का है सलमान. मतलब दूसरों के दुख को समझने वाला है. बस ये है कि उसके कान में फूंकने की देरी है. उसके कान में आप फूंक दीजिए. वो आपकी मदद करने के लिए कुछ भी कर देगा. शहजाद खान का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग उनके वीडियो पर कमेंट करके सलमान की तारीफ कर रहे हैं.
सलमान की फिल्में क्यों हो रही हैं फ्लॉप
शहजाद खान ने एक इंटरव्यू में सलमान की फिल्में फ्लॉप होने को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- उनकी जो भी स्क्रिप्ट गलत जाती है वो इसलिए जाती है क्योंकि सलमान जिन लोगों के पास काम नहीं होता है उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट कर लेते हैं. मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन सलमान ने सिकंदर में उन्हें ब्रेक दिया. उस शख्स ने सलमान से कहा कि भाई मेरे पास काम नहीं है तो सलमान ने उन्हें कहा कि सिकंदर कर लो. इस वजह से उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. वो निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करते हैं. उनका मानना है कि देने वाला तो भगवान है.