पैपराजी की वजह से शहनाज गिल को लगा हजार रुपए का फटका, बोलीं- सब तुम्हारी वजह से हुआ है...देखें Video 

इस वीडियो में शहनाज गिल कहती हुई सुनी जा सकती हैं कि पैपराजी के चक्कर में उन्हें एक हजार रुपए खर्च करने पड़ गए. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शहनाज गिल का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शहनाज गिल को सुर्खियों में रहना बखूबी आता है, तभी तो वे अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कह या कर देती हैं, जिस वजह से हर तरफ उनकी चर्चा होने लगती है. शहनाज गिल का चुलबुला अंदाज उनके फैन्स को खूब भाता है. सोशल मीडिया पर हर दिन शहनाज का कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है, जिस पर लोग जमकर प्यार बरसाते हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में वे कहती हुई सुनी जा सकती हैं कि पैपराजी के चक्कर में उन्हें एक हजार रुपए खर्च करने पड़ गए. 

इंस्टेंट बॉलीवुड के पेज से शेयर हुए इस वीडियो में शहनाज को पार्लर से बाहर निकते हुए देखा जा सकता है. ब्लू जींस और लूज व्हाइट शर्ट में शहनाज काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही शहनाज पार्लर से बाहर निकलीं पैपराजी उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने लगी. शहनाज ने भी सभी को बधाई दी. इस दौरान वे कहती हैं, "तुम्हारे चक्कर में मुझे हजार रूपये देकर हेयर स्ट्रेटनिंग करवानी पड़ी है. मुझे लगा तुम लोग बाहर खड़े हो". इसके बाद शहनाज ने पैप को पोज दिए और अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं. 

शहनाज गिल के इस वीडियो पर फैन्स के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'शाइनिंग स्टार हमारी शहनाज गिल'. तो एक अन्य यूजर लिखते हैं, 'ये सच में प्यारी बच्ची है'. गौरतलब है कि हाल ही में अफवाह उड़ी थी कि शहनाज गिल सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली से बाहर हो गई हैं, जिस पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए इस खबर को झूठ बताया था.

VIDEO: मुंबई : श्रद्धा कपूर की एक झलक ने किया फैंस को क्रेजी


 

Featured Video Of The Day
Gaza में जंग खत्म? Hamas की एक शर्त पर अटका Trump का Gaza Peace Plan | Israel-Hamas War Explained