शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) की पॉपुलैरिटी में बिग बॉस 13 के बाद जबरदस्त इजाफा हुआ है. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) करने के बाद शहनाज गिल काफी व्यस्त चल रही हैं. बिग बॉस में शहनाज गिल की केमिस्ट्री सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ काफी पसंद की गई थी. इतना ही नहीं, हाल ही में दोनों का गाना ‘शोना शोना' काफी हिट हुआ था. इन दिनों शहनाज (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातर अपनी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. वहीं, उनकी तस्वीरों और वीडियोज को फैंस भी बहुत पसंद करते हैं.
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Instagram) ने अपनी कुछ और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. शहनाज इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने जो फोटो शेयर की हैं, उसमें वे लेपर्ड प्रिंट ओवरसाइज जैकेट में दिखाई दे रही हैं. हाथ में उन्होंने मल्टी कलर का एक बड़ा सा छाता पकड़ रखा है. शहनाज की तस्वीरों (Shehnaaz Gill Photos) को देख कर लग रहा है कि ये तस्वीरें किसी बर्फीली जगह पर ली गई हैं. शहनाज की फोटो को अभी तक लगभग 4 लाख लोग लाइक कर चुके हैं.
बता दें, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बॉन्डिंग बहुत स्ट्रांग है और दोनों साथ में कई बार घूमते-फिरते स्पॉट हो जाते हैं. दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री को देखते हुए फैंस इन्हें शादी करने की भी सलाह देते हैं. बीते दिनों यह खबर खूब चर्चा में रही थी कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हालांकि, ये खबर महज एक अफवाह साबित हुई थी.